Hardik Pandya and Jasmine Walia: सामने आया हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया के डेटिंग का सच, जाने क्या?

Hardik Pandya

Hardik Pandya and Jasmine Walia: काफी समय से ये खबर आ रही है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के बाद किसी नई लड़की को डेट कर रहे हैं। जी हां, क्रिकेटर की नई गर्लफ्रेंड का नाम जैस्मिन वालिया है जोकि एक ब्रिटिश सिंगर हैं।

पिछले दिनों हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने ग्रीस वेकेशन से एक वीडियो शेयर की थी इस वीडियो के बैकगाउंड में जो स्वीमिंग पूल दिखाई दे रहा था वही सेम पूल जैस्मिन की भी एक फोटो में दिखा। इसके बाद से फैंस ये अंदाजा लगा रहे थे कि जैस्मिन और हार्दिक साथ में ग्रीस में वेकेशन मना रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

टैटू देखकर लोगों ने की पहचान

अब रेडिट पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें जैस्मिन ने बिकिनी पहने हुए एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में उनके बगल में किसी व्यक्ति का हाथ दिखाई दे रहा है जिसके हाथ पर टैटू बना हुआ है। फैंस का कहना है कि ये हाथ हार्दिक का है और उन्हीं के हाथ पर ऐसा टैटू बना है। हालांकि अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि फोटो में दिखाई दे रहा हाथ हार्दिक (Hardik Pandya) का ही है। हालांकि फैंस इसे एक प्रूफ के तौर पर मान रहे हैं कि हार्दिक और जैस्मिन एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

नताशा ने हटा दिया था सरनेम

फिलहाल नताशा स्टेनकोविक पिछले महीने अपने बेटे अगस्त्य के साथ अपने होमटाउन सर्बिया लौट गई हैं। नतासा और हार्दिक (Hardik Pandya) ने 31 मई, 2020 को हिंदू और ईसाई दोनों रीति रिवाजों से शादी की थी। इसके बाद फरवरी 2023 में कपल ने फिर से शादी की। दोनों के अलग होने की खबर को अफवाहें तब मिली जब मई में अपने नाम से’पांड्या’ हटा दिया। दोनों ने जुलाई में एक ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी करते हुए अलग होने की पुष्टि की थी।

Must Read: National Film Awards: नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की हुई घोषणा, जाने कौन से एक्टर और फिल्म को मिला अवार्ड