
Hazel Keech and Yuvraj Singh: हेजल कीच फिर से बनीं मां, युवराज सिंह के घर बेटी ने लिया जन्म

Hazel Keech and Yuvraj Singh: बॉडीगार्ड एक्ट्रेस हेजल कीच (Hazel Keech) और क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) एक बार फिर पैरेंट्स बन गए हैं. ये खुशखबरी उन्होंने ख़ुद अपने इंस्टाग्राम के जरिए अनाउंस की है. हेजल और युवराज के घर इस बार नन्ही परी ने जन्म लिया है. पोस्ट शेयर करने के साथ कपल ने अपनी बेटी का नाम भी अनाउंस कर दिया है. हेजल का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इनके फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी दोनों को बधाई दे रहे हैं.
कपल ने क्या रखा बेटी का नाम?
हेजल (Hazel Keech) और युवराज ने अपने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट शेयर किया है उसमें उनके दोनों बच्चे नजर आ रहे हैं. फोटो में हेजल एकदम होमली लुक में नजर आ रही हैं. हेजल ने बेटे को अपनी गोद में ले रखा है और युवराज ने बेटी को अपनी गोद में ले रखा है. दोनों बच्चे सिपर से दूध पीते नज़र आ रहे हैं.
View this post on Instagram
पोस्ट शेयर करते हुए कपल ने लिखा, ‘बिना नींद लिए बीतने वाली रातें अब और मज़ेदार हो गई हैं क्योंकि हमने अपने प्रिंसेज़ औरा का स्वागत किया है.’ कपल के पोस्ट पर सानिया मिर्जा, हरभजन सिंह,ऋचा चड्ढा,तनीषा मुखर्जी समेत तमाम सेलेब्स ने कमेंट कर बधाई दी है.
Must Read: OMG 2 Box Office Collection: ओएमजी 2 का 150 करोड़ के क्लब में एंट्री करना हुआ मुश्किल
दूसरी बार बने पैरेंट्स : आपको बता दें कि हेजल कीच (Hazel Keech) और युवराज सिंह ने साल 2016 में 30 नवंबर को शादी की थी. शादी के करीब 5 साल दोनों के घर बेटे का जन्म हुआ जिसका नाम इन्होंने ओरियन कीच सिंह रखा है. दोनों अक्सर अपने बेटे के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं