
Honey Singh and Shalini divorce: हनी सिंह और शालिनी का हुआ तलाक, जानें कितने में हुआ समझौता

Honey Singh and Shalini Divorce: बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर और रैपर हनी सिंह (Honey Singh) एक बार से चर्चा में आ गए हैं। इस पर सिंगर के सुर्खियों में आने की वजह उनका कोई गाना नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ है। हनी सिंह और शालिनी तलवार का तलाक फाइनल हो गया है। दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को हनी सिंह और शालिनी के को मंजूर दे दी है। हनी सिंह और उनकी पत्नी शादी के 12 साल बाद एक-दूसरे से अलग हो गए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते ढाई साल से चल रहे कोर्ट में इस मुकदमे को खत्म करते हुए तलाक को मंजूरी दे दी गई है। दरअसल हनी सिंह (Honey Singh) पर उनकी पत्नी ने घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। शालिनी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि सिंगर और उनकी फैमिली ने उन्हें मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया था।
Must Read: Ankita Lokhande Pregnant: क्या प्रेग्नेंट है अंकिता लोखंडे, शो में हुआ खुलासा
जिसके बाद मामला कोर्ट तक पहुंचा था। हालांकि अब सभी विवादों को खत्म करने के लिए उनके बीच आपस में समझौता हो गया है। जिसके बाद बाद दोनों पक्षों को तलाक की डिग्री दे दी है। रिपोर्ट के मुताबित समझौते के बाद शालिनी तलवार ने घरेलू हिंसा का मामला वापिस ले लिया है।
हनी सिंह को शालिनी से तलाक के लिए देनी पड़ी कितनी मोटी रकम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शालिनी तलवार ने हनी सिंह (Honey Singh) से एलिमनी के लिए 10 करोड़ की मांग की थी। लेकिन अब 1 करोड़ रुपये की एलिमनी पर समझौता हुआ है। बता दें कि साल 2021 में शालिनी तलवार ने सिंगर और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।
सिंगर पर लगे थे कई गंभीर आरोप
अलावा शालिनी का कहना था कि, हनी सिंह (Honey Singh) ने उन्हें चीट किया है, रैपर का दूसरी महिलाओं के साथ भी शारीरिक संबंध था और पैसों को लेकर भी उनके साथ फ्रॉड किया गया है। वहीं इन आरोपों पर हनी सिंह ने कहा था कि ‘कई बार मेरे गानों का मजाक बनाया गया। अपनी हेल्थ को लेकर निगेटिवर खबरों को लेकर भी मैंने कभी कोई बयान नहीं दिया। लेकिन इस तरह के आरोपों पर चुप्पी साधना मुझे ठीक नहं लगा। मेरे खिलाफ इतने गंभीर आरोप लगने से मं बहुत ज्यादा दुखी हूं।’