Hrithik Roshan and Saba Azad: गर्लफ्रेंड सबा आजाद को बाहों में भरकर ऋतिक रोशन ने दिए पोज

Hrithik Roshan

Hrithik Roshan and Saba Azad: दिवाली करीब है और ऐसे में बॉलीवुड हस्तियां भी आय दिन दिवाली पार्टी होस्ट कर रही हैं. आज फिल्म मेकर रमेश तौरानी ने दिवाली पार्टी रखी जिसमें एक्टर ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस सबा आजाद के साथ नजर आए.

फिल्म मेकर रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में कई दिग्गज सितारों से महफिल सजी. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) भी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ इस खास शाम का हिस्सा बने.

दिवाली पार्टी में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ऑल ब्लैक लुक में दिखे. ब्लैक साटिन शर्ट के साथ मैचिंग पैंट और शूज पहने वो काफी डैशिंग दिख रहे थे. वहीं सबा आजाद फुल ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दीं. अवेंट के लिए उन्होंने ऑफ व्हाइट शरारा सूट पहना था. सबा के व्हाइट शरारा सूट पर हैवी गोल्डन मिरर वर्क किया गया था. इस दौरान सबा हाथ में मैचिंग पोटली भी कैरी करती नजर आईं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

सबा ने अपने बालों को कर्ल करते हुए ओपन रखा था. मैचिंग ईयररिंग्स और मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने अपना लुक फाइनल किया था. पार्टी में ऋतिक (Hrithik Roshan) ने सबा की कमर पर हाथ रखते हुए जमकर पोज दिए. अब दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

ऋतिक (Hrithik Roshan) और सबा ने पार्टी के होस्ट रमेश तौरानी के साथ भी पोज दिए. इस दौरान फिल्म मेकर येलो कुर्ता पहने दिखाई दिए.

Must Read: De De Pyaar De 2 Trailer: दे दे प्यार दे 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट