Ibrahim Ali Khan on Insta: इब्राहिम अली खान ने किया इंस्टाग्राम डेब्यू, जाने गर्लफ्रेंड सहित किस-किस को करते है फॉलो
Ibrahim Ali Khan on Insta: आज के टेक्नोलॉजी के जमाने में सेलिब्रिटीज कितने फेमस हैं इसकी पहचान उनके सोशल मीडिया अकाउंट के फॉलोवर्स होती है। बी-टाउन का हर स्टार्स इंस्टाग्राम और ट्विटवर पर है। स्टार्स आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते हैं। वहीं अब इस रेस में पटौदी खानदान के नवाब भी शामिल हो गए हैं। अब अगर आप सोच रहे हैं कि ये नवाब सैफ अली खान हैं तो अब गलत है।
हम बात कर रहे हैं पटौदी खानदान के छोटे नवाब इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) की। जी हां, इब्राहिम ने इंस्टा पर डेब्यू कर लिया है वो भी सौतेली मां करीना कपूर खान के अंदाज में। दरअसल, करीना ने भी इंस्टा पर आते ही एक ब्रैंड के साथ फोटोशूट करवाया था।
वहीं इब्राहिम ने भी उसी ब्रैंड के लिए फोटोशूट करवाया जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर शेयर की हैं। इब्राहिम के इस पहले पोस्ट के बाद से ही फैंस की शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई। इब्राहिम (Ibrahim Ali Khan) की इंस्टाग्राम आईडी ‘iakpataudi’ के नाम से है। इब्राहिम ने पहले पोस्ट को शेयर किया और लिखा, ”लिगेसी, मैं अपने आप बनाऊंगा। मेरा पहला पोस्ट।”
View this post on Instagram
अभी तक इब्राहिम (Ibrahim Ali Khan) को 573k लोगों ने फॉलो किया है। वहीं इब्राहिम ने केवल 41 लोगों को फॉलो किया है। इंस्टाग्राम पर आलिया भट्ट, अमृता सिंह, फरहान अख्तर,प्रियंका चोपड़ा, रोहित शेट्टी, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, खुशी कपूर, करीना कपूर, सारा अली खान, रणवीर सिंह,अरहान खान, अल्वीरा, अनन्यापांडे, आर्यन खान (शाहरुख के बेटे), अलिजेह अग्निहोत्री (सलमान खान की भांजी), सुहाना खान, शिखर पहाड़िया (जान्हवी कपूर के रियूमर्ड बॉयफ्रेंड) समेत कई लोगों को फाॅलो किया है।
बता दें कि इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) फिल्म ‘सरजमीन’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। यह एक इमोशनल थ्रिलर फिल्म बताई जा रही है, जिसमें इब्राहिम अहम भूमिका में नजर आएंगे। इब्राहिम ने अपने पहले रोल के लिए तैयारी शुरू कर दी है, जिसके लिए वह अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं।
Must Read: Item song के लिए करोड़ों में चार्ज करती हैं ये एक्ट्रेसेस