Imran Khan Live-In- Relationship: गर्लफ्रेंड संग लिव इन में है इमरान खान, किराए पर लिया करण जौहर का अपार्टमेंट
Imran Khan Live-In- Relationship: आमिर खान के भांजे और एक्टर इमरान खान (Imran Khan) इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। इमरान खान इस समय एक्ट्रेस लेखा वाशिंगटन को डेट कर रहे हैं। वहीं अब खबरें हैं कि इमरान लेखा वाशिंगटन के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहेंगे। जी हां..इसके लिए उन्होंने मुंबई के बांद्रा में एक अपार्टमेंट किराए पर लिया है। इस अपार्टमेंट के मालिक बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर हैं। इस अपार्टमेंट का महीने का किराया 9 लाख है।
बांद्रा अपार्टमेंट समंदर के सामने स्थित है जो एक बड़ी बिल्डिंग के बगल में है। यहां उनके मामा बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने पहले एक अपार्टमेंट किराए पर लिया था।
View this post on Instagram
‘मनीकंट्रोल डॉट कॉम’ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इमरान (Imran Khan) और लेखा अब फेमस कार्टर रोड पर क्लीफेपेट के तीन मंजिला अपार्टमेंट में रहेंगे। रियल एस्टेट डेटाबेस प्लेटफॉर्म जैपकी से मिले दस्तावेजों के अनुसार, किराए का समझौता आधिकारिक तौर पर 20 मार्च, 2024 को तीन साल की अवधि के साथ रजिस्टर किया गया था।
हैं ये फेमस हस्तियां
बांद्रा मशहूर हस्तियों के बीच एक पसंदीदा जगह बनी हुई है, जहां एक्टर शाहरुख खान, सलमान खान, जॉन अब्राहम और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर जैसे सेलेब्स मौजूद हैं। लेखा वाशिंगटन की पहली शादी पत्रकार पाब्लो चटर्जी से हुई थी, जो फेमस थिएटर कलाकार धृतिमान चटर्जी के बेटे हैं।
पाली हिल स्थित बंगले में रहते था कपल
बांद्रा में अपार्टमेंट किराए पर लेने से पहले इमरान (Imran Khan) लेखा वाशिंगटन संग पाली हिल स्थित अपने बंगले में रहते थे। हालांकि इसकी जानकारी किसी को नहीं थी।
इमरान खान (Imran Khan) ने हाल ही में लेखा वाशिंगटन के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की है। इससे पहले, उन्होंने 2019 में पहली पत्नी अवंतिका मलिक से तलाक लिया था।