Ira Khan Marriage: आमिर खान की बेटी आयरा खान की शादी की तैयारियां शुरु, देखिए तस्वीरें

Ira Khan

Ira Khan Wedding: आमिर खान के घर जल्द शहनाईयां बजने वाली हैं. मिस्टर परफेक्शनिस्ट की लाडली इरा खान (Ira Khan) जल्द शादी के बंधन में बंदने जा रही हैं. कुछ ही दिनों में इरा अपने मंगेतर नुपुर शिखरे के साथ सात फेरे लेने वाली हैं. ऐसे में जोरों शोरों से शादी की तैयारियां हो रही है.

आयरा खान की शादी की रस्में हुईं शुरू

इसकी कुछ झलकियां आयरा ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. आयरा खान (Ira Khan) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें पिंक कलर की कॉटन की साड़ी, माथे पर लाल बिंदी और फूलों की ज्वेलरी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

यूं होने वाले पति पर प्यार लुटाती आईं नजर

वहीं दूसरी फोटो में आयरा (Ira Khan) नुपुर को किस करती हुई नजर आ रही हैं. नुपुर येलो कलर के कुर्ते में दिखाई दे रहे हैं. वहीं ये तस्वीरें शायद कपल की हल्दी सेरेमनी की हैं. हालांकि, आयरा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कोई कैप्शन लिखा नहीं है.

Must Read: Arijit Singh-Ranbir Kapoor: घुटने के बल झुककर अरिजीत-रणबीर ने एक-दूसरे को किया सलाम, वीडियो वायरल

बीतें दिनों आयरा खान (Ira Khan) ने केलवन सेरेमनी की अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई सारी तस्वीरें शेयर की थी, जो खूब चर्चा में रही. ये सेरेमनी महाराष्ट्रीयन शादी में अहम फंक्शन माना जाता है. बता दें कि आयरा के होने वाले दूल्हे नुपुर एक महाराष्ट्रियन हैं.

इस दिन करेंगे शादी

वहीं खबरें हैं कि अगले साल जनवरी के महीने में दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 3 जनवरी को आइरा और नुपुर 3 कोर्ट मैरिज करेंगे. इसके बाद वे डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उदयपुर जाएंगे. वहीं शादी के बादआमिर खान मुंबई में एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन करेंगे, जहां बॉलीवुड सितारे शिरकत करेंगे. बता दें कि 13 जनवरी को मुंबई में ये पार्टी रखी जाएगी.