Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding: शगुन लेकर दामाद के घर पहुंचीं आइरा खान की माँ रीना दत्ता और किरण राव
Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding: बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आइरा खान (Ira Khan-Nupur Shikhare) की शादी की तैयारियां जोरशोर से चल रही थीं। अब वो घड़ी दूर नहीं है जब आमिर अपनी लाडली को विदा करेंगे। आइरा खान 3 जनवरी को बॉयफ्रेंड-मंगेतर नुपुर शिखरे का हाथ थामने जा रही हैं। आज आइरा खान के हाथ आज पीले होने वाले हैं। हल्दी सेरेमनी के मौके पर आमिर की दोनों एक्स वाइफ किरण राव और रीना दत्ता अलग अंदाज में नजर आईं।
आमिर (Ira Khan-Nupur Shikhare) की दोनों एक्स बीवियां शगुन लेकर दामाद नुपुर शिखारे के घर पहुंचीं। किरण और रीना दोनों ने ही नौ मीटर की नऊवारी साड़ी पहनी। मालूम हो कि आइरा और नुपुर की शादी मराठी रीति-रिवाज से होने वाली है। लुक की बात करें तो किरण राव ने ब्लू नऊवारी साड़ी पेयर की। उन्होंने नऊवारी साड़ी के साथ चप्पल पहनी और बालों में गजरा भी लगाया। वहीं रीना ग्रीन नऊवारी साड़ी में खूब जचीं।
View this post on Instagram
रीना दत्ता नुपुर (Ira Khan-Nupur Shikhare) और उनकी मां के साथ पोज देती हुईं।
बता दें कि आइरा खान और नुपुर शिखरे (Ira Khan-Nupur Shikhare) पिछले कुछ सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। पिछले साल दोनों की सगाई हुई।
Must Read: Parineeti Chopra New Year: परिणीति चोपड़ा लंदन में पति राघव संग पहला न्यू ईयर, दिए हॉट लुक