Isha Ambani Los Angeles house: ईशा अंबानी ने 508 करोड़ में बेचा लॉस एंजेलिस वाला घर, जेनिफर बनी मालकिन

Isha Ambani

Isha Ambani Los Angeles house: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) सफल बिजनेसवुमेन में से एक हैं। ईशा अंबानी पनी लग्जरी लाइफस्टाइल और एक्सपेंसिव आउटफिट्स व ज्वेलरी के लिए अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनके पास अपार संपत्ति है, जिसमें उनके लॉस एंजेलिस वाले घर की चर्चा हमेशा होती है।

वहीं अब खबरें आ रही हैं कि ईशा (Isha Ambani) ने अपना ये घर बेच दिया है। अंबानी फैमिली के एक फैन पेज के मुताबिक ईशा उनके पति आनंद पीरामल ने अपने लॉस एंजेलिस वाले घर को अमेरिकन सिंगर जेनिफर लोपेज और उनके पार्टनर बेन एफ्लेक को सेल कर दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jennifer Lopez (@jlo)

जेनिफर लोपेज और उनके पार्टनर बेन एफ्लेक ने यह घर 61 मिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदा है।

ईशा (Isha Ambani) व आनंद का यह घर व्हाइट और क्रीम टोन में सजाया गया है, जिसमें स्पा, सैलून, इनडोर बैडमिंटन कोर्ट तक, होम थिएटर और स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं हैं। इस घर की खास बात यह भी है कि यह वही जगह है, जहां ईशा अंबानी अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान अपनी मां नीता के साथ रुकी थीं।

Must Read: शादी की खबरों के बीच Taapsee Pannu का बॉसी लुक

वॉलिंगफोर्ड ड्राइव बेवर्ली हिल्स में स्थित ईशा अंबानी (Isha Ambani) का एलए घर एंटीलिया से कम नहीं है! 12 बेडरूम और 24 बाथरूम वाला यह शानदार रेजिडेंस 38,000 वर्ग फुट एरिया में फैला है। हालांकि, इसे बेचने की क्या वजह रही, यह अभी सामने नहीं आई है।