
Ishaan Khattar Girlfriend: रयूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ डिनर डेट पर पहुंचे ईशान खट्टर, देखिए तस्वीरें

Ishaan Khattar on Dinner Date with Girlfriend: बाॅलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के भाई और एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) ने पिछले महीने से ही अपनी लव लाइफ को लेकर खबरों में बने हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशान इस समयएक मलेशियाई मॉडल, चांदनी बेन्ज़ को डेट कर रहे हैं। हालाँकि दोनों ही इन खबरों पर चुप्पी बनाए हैं।
इसी बीच ईशान (Ishaan Khattar) को देर रात चांदनी बेन्ज़ के साथ स्पाॅट किया गया। अटकलों के बीच दोनों मुंबई में डिनर डेट के लिए निकले और रेस्तरां की ओर जाते हुए उन्हें हाथ पकड़े देखा गया। दोनों की पब्लिक अपीयरेंस ने एक बार फिर उनके रिलेशनशिप की खबरों पर आग में घी डालने का काम किया।
View this post on Instagram
लुक की बात करें तो ईशान (Ishaan Khattar) व्हाइट शर्ट और ग्रे पैंट के साथ भूरे रंग के जूते और एक घड़ी में बेहद स्मार्ट लग रहे थे। वहीं चांदनी ने व्हाइट टॉप और डेनिम स्कर्ट में स्टनिंग दिखीं। वहीं व्हाइट स्नीकर्स और मैचिंग कलर का पर्स कैरी करके अपना स्टाइल दिखाया। दोनों ही कैमरे से नजरें बचाते दिखे।
इससे पहले अफवाह थी कि ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) अनन्या पांडे के साथ रिलेशनशिप हैं। । हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले साल दोनों अलग हो गए थे।
Must Read: Yaariyan 2 Box office collection: फिल्म के बजट से काफी ऊपर पहुंचा “यारियां 2” का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
चांदनी एक फैशन मॉडल हैं। खबरें हैं कि वह बॉलीवुड में अपना करियर बनाने की योजना बना रही हैं। वहीं ईशान (Ishaan Khattar) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वहर जल्द ही पिप्पा में नजर आने वाले हैं। फिल्म में वह ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता के किरदार में नजर आएंगे।