Janhvi Kapoor and Shikhar Pahadia: बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ जान्हवी कपूर ने श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में टेका मत्था
Janhvi Kapoor and Shikhar Pahadia: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. जाह्नवी शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं.करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 8 में भी जाह्नवी शिखर के बारे में बात करती हुई नजर आईं थीं. लिंकअप की खबरों के बीच जाह्नवी कपूर शिखर पहाड़िया (Janhvi Kapoor and Shikhar Pahadia) के साथ श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर दर्शन करने पहुंची थीं. जाह्नवी के साथ शिखर के मंदिर जाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
जाह्नवी और शिखर (Janhvi Kapoor and Shikhar Pahadia) दोनों ही इस दौरान ट्रेडिशनल अवतार में नजर आए. जाह्नवी ने गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी. वहीं शिखर व्हाइट धोती-कुर्ता में नजर आए. उनकी फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं.
View this post on Instagram
जाह्नवी ने की फोटोज शेयर
जाह्नवी कपूर ने अपने लुक की फोटोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. जिसमें वह अलग-अलग पोज देती हुई नजर आ रही हैं. जाह्नवी ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- और अब लग रहा है कि 2024 शुरू हो गया है. जाह्नवी के पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट तक कर रहे हैं.
ओरी ने किया कमेंट
जाह्नवी की सनकिस्ड फोटो देखकर फैंस खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए. जाह्नवी के दोस्त ओरी ने लिखा- स्वीटपाइ. वहीं एक फैन ने लिखा- सनकिस्ड ब्यूटी. जाह्नवी के फ्रेंड वैष्णव प्रवीन ने लिखा- बहुत प्यारी.
Must Read: शादी में करण कुंद्रा की बाहों में झूमती दिखीं Tejasswi Prakash
बता दें जाह्नवी और शिखर (Janhvi Kapoor and Shikhar Pahadia) दोनों में से किसी ने ना ही अपना रिलेशनशिप कंफर्म किया है और ना ही इसके बारे में मना किया है. हालांकि दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया गया है. शिखर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते हैं. शिखर एक एंटरप्रेन्योर के साथ पोलो प्लेयर भी हैं.
कॉफी विद करण में की बात
जाह्नवी कपूर हाल ही में कॉफी विद करण में गईं थीं. जहां उन्होंने शिखर (Janhvi Kapoor and Shikhar Pahadia) के बारे में बात करते हुए कहा- मैं ये कहना चाहूंगी वो सिर्फ मेरे साथ नहीं बल्कि खुशी, पापा और परिवार में सभी के साथ खड़े रहे. वह बतौर दोस्त शुरू से साथ रहे हैं. इस तरह से नहीं की वो मुझसे कुछ एक्सपेक्ट कर रहे हैं या पुश कर रहे हैं. इस तरह से कुछ. वो सेल्फलेसली हमारे साथ थे. मैंने उनके जैसे इंसान कभी नहीं देखे हैं.