
Janhvi Kapoor Boyfriend: ‘बॉयफ्रेंड’ शिखर पहाड़िया संग कार में दिखीं जान्हवी कपूर, देखें वीडियो

Janhvi Kapoor And Shikhar Pahariya Video : बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बवाल’ को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं। जाह्नवी कपूर की ये फिल्म इसी महीने यानी जुलाई में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। वहीं, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली जाह्नवी कपूर आए दिन अपने फोटोज और वीडियोज फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं। इसी बीच जाह्नवी कपूर एक बार फिर अपने कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया (Shikhar Pahariya) के साथ स्पॉय हुई हैं। जाह्नवी कपूर और शिखर पहाड़िया एक कार में नजर आए हैं। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
जाह्नवी कपूर की अपकमिंग मूवीज
वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) फिल्म फिल्म ‘बवाल’ में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 21 जुलाई को रिलीज होने वाली है। ये पहला मौका होगा जब जाह्नवी कपूर और वरुण धवन किसी फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म ‘बवाल’ के अलावा जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की पाइपलाइन में फिल्म राजकुमार राव के साथ ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ है। इसके अलावा जाह्नवी कपूर फिल्म ‘एनटीआर 30’ से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हैं। जाह्नवी कपूर की इस फिल्म में जूनियर एनटीआर काम करते दिखाई देंगे।