Jawan Movie Review Live: सिनेमाघरों में Shah Rukh Khan की ‘जवान’ का जबरदस्त क्रेज, टूटेंगे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड यहां जानें कैसी है फिल्म?

jawan collection

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने जन्माष्टमी के दिन फैंस को बड़ी ट्रीट दी है. एक्टर की मचअवेटेड फिल्म ‘जवान’ रिलीज हो गई है. मूवी को लेकर किंग खान के फैंस का क्रेज सोशल मीडिया पर दिख रहा है. मूवी से शाहरुख के सीन्स फैंस वायरल कर रहे हैं. एक्शन एंटरटेनर मूवी ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली है.

Jawan Movie Release: शाहरुख खान की ‘जवान’ 7 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म इतिहास रचने वाली है। रिलीज से पहले ही फिल्म एडवांस बुकिंग से 51.17 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। फिल्म के ट्रेलर से लेकर गाने सब लाजवाब हैं। रिलीज से ठीक एक दिन पहले ‘जवान’ के गानों का ज्यूकबॉक्स रिलीज कर दिया गया। जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। ‘जिंदा बंदा’, ‘चलेया’, ‘नॉट रमैया वस्तावैया’ से लेकर फिल्म के अन्य गानों को फैंस का शानदार रिएक्शन मिला है। टीजर, ट्रेलर और उसके बाद फिल्म के बेहतरीन गानों ने शाहरुख के फैंस का क्रेज दोगुना कर दिया। ये ही कारण है कि रिलीज से पहले ही शाहरुख की फिल्म ने हाफ सेंचुरी पूरी कर ली। ये फिल्म एडवांस बुकिंग के मामले में ‘बाहूबली’ और ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

‘जवान’ का फर्स्ट रिव्यू

शाहरुख खान ‘जवान’ में वो सब डिलीवर करते हैं, जिसका वादा टीजर के समय से किया जा रहा था. फिल्म में एक्शन, इमोशन, हीरो के एलिवेशन वाले सॉलिड मोमेंट्स सबकुछ भरपूर हैं. फिल्म का मैसेज बहुत इम्पोर्टेन्ट है और शाहरुख इसे पूरे स्वैग में डिलीवर करते हैं. जितना शाहरुख और डायरेक्टर एटली का वादा था, फिल्म में उससे भी ज्यादा वजन है. इसे भारी वजन को संभालने में छोटी-मोटी दिक्कतें भी दिखती हैं, लेकिन ओवरऑल ये थिएटर में पर्दाफाड़ माहौल बनाने वाली फिल्म है.

जवान देखने पहुंचे डायरेक्टर एटली

‘जवान’ के डायरेक्टर एटली अपनी पत्नी प्रिया मोहन संग फिल्म का फर्स्ट शो देखने पहुंचे. डायरेक्टर की पत्नी ने ट्विवटर पर फोटो शेयर की है.

गजब है कि फिल्म रिलीज टाइमिंग

शाहरुख खान के फैंस के लिए एक-एक मिनट इंतजार करना मुश्किल हो रहा है। ये ही कारण है कि फिल्म के शोज 7 सितंबर लगते ही अजीबो-गरीब टाइमिंग पर रखे गए हैं। कही शो रात के 2 बजकर 15 मिनट का है तो कही सुबह 5 बजे पहला शो रखा गया है। कोलकाता में 7 सितंबर को फिल्म का पहला शो सुबह के 5 बजे रखा गया है। इसके अलावा बंगाल के रायगंज में 8 सितंबर को फिल्म का पहला शो आधी रात के 2:15 मिनट पर रखा गया है। दिल्ली एनसीआर और मुंबई में फिल्म का फर्स्ट शो सुबह के 7 बजे से शुरू होने वाला है।

कैसी फिल्म है जवान?

शाहरुख खान की ये फिल्म काफी एंटरटेनिंग हैं. शाहरुख की एंट्री से लेकर क्लाइमैक्स तक फिल्म में जबरदस्त एक्शन है, ट्विस्ट है, रोमांस है, गाने हैं और वो सबकुछ है जो एक मसाला एंटरेटनिंग फिल्म में होनी चाहिए. अगर आपको एक्शन लोडेड फिल्में देखना पसंद है तो इस फिल्म की ओर आप अपना रुख कर सकते हैं.