
Jolly LLB 3 Box Office Collection: ‘जॉली एलएलबी 3’ तोड़ेगी 5 सबसे बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड

Jolly LLB 3 Box Office Collection: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ फिर से हंगामा मचाने आने वाली है. ये फिल्म सुभाष कपूर की सुपरहिट फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. ये फिल्म अक्षय कुमार के लिए भी खास होने वाली है क्योंकि फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर जो प्रीडिक्शन सामने आए हैं, वो उम्मीद जगाते हैं.
प्रीडिक्शन के मुताबिक, अगर ये फिल्म (Jolly LLB 3) बढिया ओपनिंग लेती है तो ये न सिर्फ अक्षय कुमार के लिए उम्मीद बनेगी बल्कि इस साल की टॉप की कई फिल्मों के ओपनिंग डे रिकॉर्ड को भी ब्रेक करेगी.
कितना होगा ‘जॉली एलएलबी 3’ का ओपनिंग डे कलेक्शन
अक्षय कुमार की फिल्म (Jolly LLB 3) को लेकर कोईमोई ने प्रीडिक्ट किया है कि ये फिल्म पहले दिन 11-13 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो ये इस साल आई अक्षय की ‘केसरी चैप्टर 2’ के अलावा इन फिल्मों का ओपनिंग डे रिकॉर्ड ब्रेक कर देगी.
View this post on Instagram
‘जॉली एलएलबी 3’ पहले दिन तोड़ेगी इन 5 फिल्मों के रिकॉर्ड
‘जॉली एलएलबी 3’ (Jolly LLB 3) ओपनिंग डे पर इस साल आई इन 5 फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है. सैक्निल्क के मुताबिक, इस साल आई तमाम फिल्मों में टॉप ओपनिंग लेने वाली फिल्मों की लिस्ट में नीचे दी गई फिल्में शामिल हैं-
केसरी चैप्टर 2- 7.75 करोड़
जाट- 9.5 करोड़
सितारे जमीन पर- 10.6 करोड़
बागी 4- 12 करोड़
स्काई फोर्स- 12.25 करोड़
Must Read: The Bads Of Bollywood: आर्यन की डेब्यू सीरीज की स्क्रीनिंग में लगा सितारों का मेला
अक्षय कुमार के निशाने पर हैं बड़े स्टार
अक्षय कुमार की इस साल आई 3 फिल्मों में से किसी को भी हिट का टैग नहीं मिल पाया. न तो उनकी ‘स्काई फोर्स’ और न ही ‘हाउसफुल 5’ सक्सेस का मजा उठा पाईं और न ही ‘केसरी चैप्टर 2’ हिट फिल्मों में शुमार हो पाई.
अगर ‘जॉली एलएलबी 3’ (Jolly LLB 3) ओपनिंग डे पर प्रीडिक्शन के मुताबिक कमाती है तो अक्षय कुमार खुद का तो रिकॉर्ड तोड़ेंगे ही साथ ही साथ आमिर खान, सनी देओल, संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ के रिकॉर्ड भी ब्रेक कर देंगे.