Junior NTR at Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होंगे जूनियर एनटीआर, ये है वजह

Junior NTR

Junior NTR On Ram Mandir: 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. ऐसे में बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक सितारों को राम मंदिर के उद्घाटन समारोह का न्योता भेजा गया है. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में रजनीकांत, यश और मोहनलाल को भी समारोह का न्योता मिला है. गेस्ट लिस्ट में जूनियर एनटीआर (Junior NTR) का नाम भी शामिल है लेकिन साउथ सुपरस्टार राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शिरकत नहीं कर पाएंगे.

जूनियर एनटीआर (Junior NTR) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘देवारा’ को लेकर सुर्खियों में हैं. कोरतल्ला शिवा के डायरेक्शन में बनी उनकी ये फिल्म इसी साल 5 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. गल्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक अपने वर्क कमिटमेंट्स की वजह से ही जूनियर एनटीआर राम मंदिर के उद्घाटन समारोह का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jr NTR (@jrntr)

जूनियर एनटीआर का वर्कफ्रंट

‘देवारा’ में जूनियर एनटीआर (Junior NTR) के साथ एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर दिखाई देने वाली हैं. जूनियर एनटीआर की इस फिल्म से जाह्नवी साउथ डेब्यू करने जा रही हैं. इसके अलावा सैफ अली खान भी फिल्म का हिस्सा हैं. जूनियर एनटीआर के वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘देवारा’ के अलावा वे ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ में भी नजर आएंगे. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बने इस सीक्वल का फैंस को लंबे समय से इंतजार है. गौरकलब है कि ‘वॉर’ ऋतिक रोशन के करियर की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म है.

इन बॉलीवुड सितारों को भी मिला न्योता

बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में साउथ के अलावा बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स भी शामिल होंगे. अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा से लेकर माधुरी दीक्षित और आशा भोसले तक को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिला है.

Must Read: Hema Malini in Ayodhya: सीता बनकर हेमा मालिनी ने अयोध्या में दी परफॉर्मेंस, देखे राम कौन बना