
Kalki Koechlin Update: बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के लिए दूसरे मर्द के साथ सोई कल्कि कोचलिन, खुलासा

Kalki Koechlin On Breakup: कल्कि कोचलिन ने अपनी दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई है. हालांकि कल्कि ने बहुत ज्यादा फिल्में नहीं की है लेकिन उन्होंने जितनी भी मूवीज की उनमें उन्होंने अपने शानदार अभिनय की छाप छोड़ी है. वहीं एक्ट्रेस (Kalki Koechlin) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. इन सबके बीच हाल ही में कल्कि ने ब्रेकअप पर अपनी राय शेयर की. इसके साथ ही अभिनेत्री ने अपने पास्ट रिलेशनशिप को लेकर भी कई खुलासे किए.
ब्रेकअप के लिए दूसरे मर्दों के साथ सोती थी
हाउटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू के दौरान जब कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) से ब्रेकअप को हैंडल करने के रूल्स के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने अपने एक्सपीरियंस शेयर किए और बताया कि जब उन्होंने रिश्ता खत्म करने का फैसला किया तो उनके लिए क्या काम आया. एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि अगर उन्हें ब्रेकअप करना है तो वह किसी और के साथ सोएंगी.
View this post on Instagram
अभिनेत्री ने कहा, “मेरे पास दोनों तरह के रिश्ते रहे हैं, मुझे लगता है कि क्लीन ब्रेक करना निश्चित रूप से बेहतर है लेकिन यह बहुत कठिन है. इसलिए, जब आप ब्रेकअप करना चाहते हैं तो बस बहुत आश्वस्त रहें… मेरे पास एक और टैक्टिक्स भी थे जब मैं बहुत छोटी था, तो किसी के साथ सोना था और फिर उसे बताना, फिर, वह मेरे साथ ब्रेकअप कर लेता था, बस.
एक साथ कई लोगों को किया डेट
कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) ने निर्देशक अनुराग कश्यप से शादी की थी. हालांकि ये जोड़ी साल 2015 में अलग हो गई थी. इसके बाद कल्कि गाइ हर्शबर्ग के साथ लंबे समय तक रिश्ते में रहीं और फिर इन्होंने शादी कर ली और उनकी एक बेटी है जिसका जन्म 2020 में हुआ था. उसी इंटरव्यू में कल्कि ने मेंशन किया था कि एक समय था जब वह एक साथ कई लोगों को डेट कर रही थीं.
कल्कि (Kalki Koechlin) ने कहा, “अब जब मैं शादीशुदा हूं और मेरा एक बच्चा भी है, तो मुझे नहीं लगता कि मुझे उस बकवास के लिए समय मिला है, क्योंकि आपके पास अपने पार्टनर को देखने का भी समय नहीं है. लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा होता है. पास्ट में हुआ था, और फिर, मुझे लगता है कि कई अफेयर करने के अपने नियम होने. चाहिए. हालांकि मैं ऐसे लोगों को जानती हूं जो लाइफस्टाइल बनाने में कामयाब रहे हैं और उनके बच्चे भी हैं और यह मेरे लिए बहुत अलग पीरियड था मैं बहुत छोटी था, मुझे घर बसाने में कोई दिलचस्पी नहीं थी, इसलिए यह विचार ठीक था लेकिन बस एक एक्सपेरिमेंट की तरह.
Must Read: Govinda Health Update: सुनीता आहूजा ने दिया गोविंदा का हेल्थ अपडेट, जाने अब कैसी है स्तिथि?