Kangana Ranaut in Election: सुभाष चंद्र बोस को कंगना रनौत ने बताया देश का पहला प्रधानमंत्री, उड़ रही खिल्ली
Kangana Ranaut in Election: एक्ट्रेस से नेता बनीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं। हाल ही में कंगना रनौत ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को लेकर एक ऐसा बयान दिया जिससे एक बार फिर बहस छिड़ गई है।
एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू के दौरान कंगना (Kangana Ranaut) ने एक हैरान करने वाला दावा करते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस को आजाद भारत का पहला प्रधानमंत्री बताया। कंगना ने कहा था-‘मुझे एक बात बताइए, हमें आजादी कब मिली? भारत के पहले प्रधानमंत्री सुभाष चंद्र बोस कहां गए?’ कंगना के बयान की वीडियो क्लिप तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
Subhash Chandra Bose was the first Prime Minister of India : BJP candidate Kangana Ranaut.
IQ ????pic.twitter.com/v6VAekwz3F
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) April 4, 2024
भारत के राजनीतिक इतिहास में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भूमिका के बारे में उनके दावे पर खूब सारे रिएक्शन आए और उनमें ज्ञान की कमी को बताते हुए कई यूजर्स ने कंगना की चुटकी ले ली। उनके बयान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चर्चा और बहस छेड़ दी, कई यूजर्स ने उनके दावे के बाद फैक्चुअल ज्ञान की कमी पर सवाल उठाए।
वहीं एक्टर प्रकाश राज ने भी वीडियो शेयर किया और लिखा- ‘सुप्रीम जोकर पार्टी के जोकर…क्या अपमान है..#जस्टटास्किंग।’
एक ट्विटर यूजर ने लिखा- ‘जब आलिया भट्ट ने नेशनल टेलीविजन पर ऐसा कुछ कहा था तो वह सिर्फ 19 साल की थी लेकिन यहां लगभग 40 साल के तथाकथित राष्ट्रवादी उर्फ अंध भक्त इसके लिए जीनियस ऑफ द ईयर हैं!’
Must Read: Rashmika Mandanna in Pushpa 2: पुष्पा 2 से श्रीवल्ली रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक आया सामने
बता दें कि इससे पहले भी कंगना (Kangana Ranaut) कई बार ट्रोल हो चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि देश को असली आजादी साल 2014 में मिली, जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने। इसके लिए विपक्ष और एंटी बीजेपी लोगों ने एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया था।