Karan Johar on Kangana Ranaut slap incident: जाने कंगना रनौत के थप्पड़ कांड पर क्या बोले करण जौहर, वीडियो आया सामने
Karan Johar on Kangana Ranaut: एक्ट्रेस और मंडी की सांसद कंगना रनौत और फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) के बीच 36 का आंकड़ा है। एक्ट्रेस को कई बार करण जौहर की टांग खिंचाई करते देखा गया है। नेपोटिज्म के मुद्दे पर भी पंगा गर्ल ने फिल्ममेकर पर खुलकर निशाना साधा था। वहीं, हाल ही में करण जौहर ने कंगना के थप्पड़ कांड पर ऐसी प्रतिक्रिया दी है, जो लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है।
#WATCH | Mumbai: On Kangana Ranaut slapped by CISF woman constable, filmmaker Karan Johar says, “I do not support or condone any form of violence, verbal or physical.” pic.twitter.com/WAiSHneYZx
— ANI (@ANI) June 12, 2024
दरअसल, करण जौहर (Karan Johar) की अपकमिंग फिल्म किल का बीते दिन ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसके लॉन्च इवेंट में करण जौहर भी मौजूद रहे। इस दौरान उनसे कंगना रनौत के थप्पड़ कांड पर सवाल किया गया। करण ने भी ऐसा जवाब दिया कि सुनते ही लोग तालियां बजाने को मजबूर हो गए। करण जौहर ने कहा, “मैं किसी भी तरह की हिंसा को सपोर्ट नहीं करता हूं, चाहे वो मौखिक (Verbal) या फिर शारीरिक हो।”
बता दें, कंगना रनौत पिछले कुछ दिनों से थप्पड़ कांड को लेकर खूब चर्चा में हैं। 6 जून को जब वह दिल्ली जा रही थी, तो चंड़ीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की महिला कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था, जिसके बाद वो खूब सुर्खियों में आ गईं।
Must Read: Pushpa 2 Release Date: ‘पुष्पा 2’ की रिलीज डेट टली, 15 अगस्त को नहीं रिलीज जाने वजह