Karan Kundrra and Tejasswi Prakash Romance: खुद के जन्मदिन पर बीच किनारे सफेद कपड़ों में तेजस्वी प्रकाश के साथ रोमांटिक हुए करण कुंद्रा

Karan Kundrra and Tejasswi Prakash

Karan Kundrra and Tejasswi Prakash Romance: टीवी के फेमस एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra and Tejasswi Prakash) 11 अक्टूबर को पूरे 39 साल के हो गए हैं। इस मौके पर उनके करीबी और फैंस एक्टर को खूब शुभकामनाएं देते नजर आए। वहीं, करण ने अपना यह बर्थडे लेडीलव तेजसवी यादव संग गोवा में सेलिब्रेट किया। गोवा में बीच में करण अपनी गर्लफ्रेंड संग पार्टी और रोमांस करते नजर आए, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि करण कुंद्रा ने अपना यह बर्थडे तेजस्वी (Karan Kundrra and Tejasswi Prakash) संग ड्रीमी स्टाइल में मनाया। इस मौके पर दोनों व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आए।

जहां करण ने व्हाइट कलर की शर्ट और पैंट पहनी है तो वहीं तेजस्वी (Karan Kundrra and Tejasswi Prakash) व्हाइट थाई स्लिट आउटफिट में काफी बोल्ड लग रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)

व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग करते तेजरन ने गोवा वाले बीच पर शानदार पार्टी की और दोनों शेम्पेन के मजे लेते दिखे और डांस भी किया।

इतना ही नहीं, तेजस्वी अपने बॉयफ्रेंड संग मिरर के सामने रोमांटिक पोज भी देती दिखी। एक साथ कपल की केमिस्ट्री देखते ही बनी।

बता दें, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश (Karan Kundrra and Tejasswi Prakash) की मुलाकात बिग बॉस में हुई थी। यहीं पर दोनों की दोस्ती हुई और फिर यह धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। अब दोनों बिग बॉस के घर के बाहर भी जबरदस्त केमिस्ट्री बनाते हैं।

Must Read: Archana Gautam attacked: अर्चना गौतम पर मुंबई में हुआ हमला PA ने की हमले की प्लानिंग