Kareena Kapoor and Saif Ali Khan: शर्टलेस सैफ अली खान को देखकर अपना दिल हार बैठी थी करीना कपूर

Kareena Kapoor and Saif Ali Khan

Kareena Kapoor and Saif Ali Khan: हाल में ही करण जौहर के चर्चित शो कॉफी विद करण में रियल लाइफ मां-बेटे की जोड़ी शर्मिला और सैफ (Kareena Kapoor and Saif Ali Khan) आए थे. शो में दोनों ने करण जौहर के बेबाक सवालों के जवाब बेबाकी से दिए. यहां मां-बेटे के बीच अटैचमेंट के बारे में तो पता चला. साथ ही, करीना कपूर खान से जुड़े तमाम राज भी बाहर आए. और ये राज न सिर्फ सैफ और शर्मिला ने खोले बल्कि खुद करीना कपूर खान ने भी खोले.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

दरअसल, शो के एक सेशन ‘AV सेशन’ के दौरान करीना कपूर खान का एक सरप्राइज वीडियो चलाया गया. यहां करीना ने उस जमाने की बात बताई जब वो करीना कपूर हुआ करती थीं. उन्होंने बताया कि वो कैसे करीना कपूर से करीना कपूर खान बनीं. चलिए करते हैं उन सभी राज का पर्दाफाश जो खुद खान फैमिली ने खाोले.

करीना ने जब पहली बार देखा सैफ को शर्टलेस

दोनों (Kareena Kapoor and Saif Ali Khan) के बीच रिश्ते की शुरुआत को लेकर करीना ने एक बड़ी ही मजेदार बात बताई. करीना ने बताया कि वो सैफ को जब पहली बार मिलीं तो एक फिल्म की शूटिंग लद्दाख में चल रही थी. मैंने देखा कि कोई इंसान वैनिटी वैन की छत पर बैठा हुआ है वो भी बिना शर्ट के. मैंने पूछा कि अरे ये कौन है जो इस तरह से बैठा हुआ है और मुझे बताया गया कि ये सैफ हैं. उसके बाद हम रिलेशन में आ गए.

सैफ ने क्या बताया करीना के बारे में?

सैफ ने बताया कि करीना (Kareena Kapoor and Saif Ali Khan) और उनके बीच जब झगड़ा होता है, तो उन्हें मनाने के लिए मुझे माफी मांगनी पड़ती है और प्यार से पेश आना पड़ता है. इसके बाद उन्होंने बताया कि करीना इतनी केयरिंग हैं कि वो मुझे एक्सरसाइज, हेल्थ और खाने-पीने जैसी चीजों को लेकर डांट देती हैं.

सास शर्मिला ने क्या बताया?

शर्मिला ने बताया कि करीना से जब मैं पहली बार दिल्ली में मिली, तो उनकी बेबाकी मुझे पसंद आई. वो बहुत सहज हैं. वहां बहुत से लोग मौजूद थे और करीना ने सबके सामने बिना किसी संकोच के मुझे बताया कि वो और सैफ साथ में हैं. शर्मिला ने कहा कि हमारे जमाने में ऐसा करना मुश्किल था. उन्होंने ये भी बताया कि जब सैफ के पिता टाइगर बीमार थे और जब वो नहीं रहे. उस पूरे दौरान करीना (Kareena Kapoor and Saif Ali Khan) उनके साथ ही थीं.

Must Read: Salaar Box Office Collection: दुनिया भर में सालार का तूफानी कलेक्शन जानिए कितनी हुई कमाई