Kareena Kapoor and Saif Ali Khan: करीना कपूर का सैफ अली खान संग दिनदहाड़े घर के बाहर लिपलाॅक, देखें वीडियो

Kareena Kapoor

Kareena Kapoor and Saif Ali Khan: करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान बॉलीवुड के रॉयल और आईटी कपल हैं। दोनों एक दशक से अधिक समय से खुशी-खुशी शादीशुदा जीवन जी रहे हैं। कपल के दो बेटे तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान है। फैंस इस कपल को प्यार से ‘सैफीना’ भी बुलाते हैं। शादी के कई साल बाद भी इस कपल को अक्सर एक-दूजे के प्यार में रंगे देखा जाता है। हाल ही में दोनों का एक वीडियो सामने आया जिसमें सैफीना का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है।

सामने आए वीडियो में दोनों घर के बाहर लिपलाॅक करते दिख रहे हैं। दरअसल, सैफ अली खान और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) इन दिनों अपने-अपने प्रोजेक्ट में बिजी चल रहे हैं। ऐसे रविवार को इस कपल को घर के बाहर देखा गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

दोनों अपनी बिल्डिंग से एक साथ गाड़ी की तरफ जाते नजर आ रहे हैं। इस बीच सबका ध्यान दोनों (Kareena Kapoor) ने तब खींचा जब दोनों ने लिप लॉक किया। दोनों की इस वीडियो ने सामने आते ही चारों तरफ तहलका मचा दिया है।

काम की बात करें तो करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) आखिरी बार फिल्म क्रू में नजर आई थीं। एक्ट्रेस जल्द ही मल्टी स्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आएंगी। सैफ अली खान को आखिरी बार फिल्म आदिपुरुष में देखा गया था। इस फिल्म में अभिनेता ने रावण का किरदार निभाया था। इन दिनों सैफ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘देवरा: पार्ट एक’ में बिजी हैं।

Must Read: Abdu Rozik Engagement: अब्दु रोजिक ने दिखाई होने वाली दुल्हन की झलक, इंगेजमेंट रिंग फ्लाॅन्ट