Chandu Champion Film Shooting: कार्तिक आर्यन ने शुरू की की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की शूटिंग, शेयर की तस्वीर
Chandu Champion Film Shooting: कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं जिसने हाल ही में दुनिया भर में 100 करोड़ का कलेक्शन पार कर लिया है और इस के साथ ये ऐसा करने वाली उनकी 5वीं फिल्म बन गई है। वहीं दसूरी तरफ कार्तिक एक दिन पहले लंदन के लिए भी रवाना हुए ताकि कबीर खान के अपनी बहुप्रतीक्षित अगली फिल्म चंदू चैंपियन (Chandu Champion) का शूभारंभ कर सकें जिसके पहले शेड्यूल की शूटिंग अब शुरू हो चुकी है।
कार्तिक आर्यन ने शुरू की चंदू चैंपियन की शूटिंग
इस बात की जानकारी खुद कार्तिक आर्यन ने फैन्स के साथ अपने सोशल मीडिया पेज के जरिए शेयर की और सेट (Chandu Champion) से एक पिक्चर पोस्ट करते हुए उसे कैप्शन दिया, “शुभारंभ और मेरे करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण और रोमांचक यात्रा शुरू होती है… कैप्टन @Kabirkhan के साथ #ChanduChampion”
View this post on Instagram
फोटो में कार्तिक ब्लैक जॉगर्स और एक सफेद कैप के साथ ब्लू और ब्लैक चेक कार्डिगन में बहुत क्यूट लग रहे हैं। इसमें कार्तिक को चंदू चैंपियन (Chandu Champion) के पहले टेक के लिए क्लैपबोर्ड की तरफ इशारा करते देखा जा सकता हैं, जिसे कबीर खान ने पकड़ा हुआ है।
हाल में कार्तिक आर्यन स्टारर ‘चंदू चैंपियन’ (Chandu Champion) फ्लोर्स पर गई है। इस फिल्म का महूरत शॉट कल लंदन में शूट किया गया। इस मौके पर साजिद और वर्धा नाडियाडवाला के साथ कबीर खान और कार्तिक आर्यन मौजूद थे। जबकि इस दौरान मिनिस्टर ऑफ कल्चर, मीडिया एंड स्पोर्ट्स आरटी माननीय स्टुअर्ट एंड्रयू ने भी फिल्म के सेट को वीजिट किया।
जहां कार्तिक का बेहद सराहनीय किरदार सत्तू बॉक्स ऑफिस पर दिल जीत रहा है, वहीं अब वह चंदू चैंपियन (Chandu Champion) बनने के लिए पूरी तरह तैयार है। बात करें उनके दूसरे अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तो उनके पास आगे पाइपलाइन में अनुराग बसु द्वारा निर्देशित एक लव स्टोरी के साथ-साथ भूल भुलैया 3 भी हैं।