Kartik Aryan New House: आखिर सारा अली खान के पास आए कार्तिक आर्यन, पड़ोस में बनाया आशियाना

Kartik Aryan

Kartik Aryan New House: एक्ट्रेस सारा अली खान, एक्टर अजय देवगन और काजोल समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने पिछले दिनों मुंबई में ऑफिस स्पेस खरीदा था। वहीं अब इस लिस्ट में कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) का भी नाम शामिल हो गया है। एक्टर ने हाल ही में मुंबई के ओशिवारा स्थित सिग्नेचर टॉवर में ऑफिस खरीदा है, जिसके बाद वह चर्चा में आ गए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

खबर है कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) ने उसी फ्लोर पर स्पेस अपने नाम की है जहां दो महीने पहले सारा अली खान ने अपार्टमेंट खरीदा था।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) ने 28 फ्लोर की बिल्डिंग में चौथे फ्लोर पर यूनिट 403 खरीदा है। इस प्राॅपर्टी की कीमत 10.9 करोड़ रुपए है। एक्टर ने इसके लिए 47.55 लाख रुपए की स्टाम्प ड्यूटी भी चुकाई है।

Must Read: साड़ी में ग्लैमरस दिखाई दी Palak Tiwari