Kevin Jonas Latest Video: प्रियंका चोपड़ा के जेठ कैविन जोनस को हुआ स्किन कैंसर, वीडियो देखें

Kevin Jonas

Kevin Jonas Latest Video: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के परिवार से एक बड़ी दुख वाली खबर सामने आ रही है। एक्ट्रेस के जेठ और निक जोनस के बड़े भाई व सिंगर कैविन जोनस (Kevin Jonas) कैंसर से जूझ रहे हैं। इस बात की जानकारी कैविन ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है, जिसके बाद उनके फैंस उनके लिए काफी चिंतित हो रहे हैं और उनके अच्छे स्वास्थय की कामना कर रहे हैं।

प्रियंका चोपड़ा के जेठ केविन जोनस (Kevin Jonas) को स्किन कैंसर डायग्नोस हुआ है। बुधवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि तो आज मैं अपने सिर से बेसल सेल कार्सिनोमा हटा रहा हूं, जो एक प्रकार का स्किन कैंसर है। केविन ने बताया कि यह कैंसर बैसिल कोशिकाओं से शुरू होता है, इसलिए इसे बैसिल सेल कार्सिनोमा कहते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kevin Jonas (@kevinjonas)

आगे सिंगर (Kevin Jonas) कहते हैं, “हां, यह स्किन कैंसर था जो कि बढ़ रहा था। अब मुझे इसकी सर्जरी करवानी होगी। इसके बाद सिंगर अपनी सर्जरी को दिखाते है, लेकिन उन्होंने अपने निशान को एक इमोजी से छिपा लिया। आगे उन्होंने बताया है कि वह वो घर जा रहे है, जहां आराम करेंगे। वीडियो में केविन अपने माथे पर हुए मस्से को दिखाते नजर आ रहे हैं।

बता दें, केविन जोनस (Kevin Jonas) एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस के बड़े भाई हैं। उन्होंने 2009 में डैनियन जोनास से शादी की थी। इस कपल की दो बेटियां है। वह सालों से जोनस ब्रदर्स बैंड से जुड़े हुए हैं। अब तक उन्होंने कई गाने गाए हैं।

Must Read: Kangana Ranaut and Chirag Paswan: कंगना रनौत के सपोर्ट में आए चिराग पासवान, जाने थप्पड़ कांड पर क्या बोले मंत्री जी