Khatron Ke Khiladi 13 Winner: रैपर डीनो जेम्स ने जीती खतरों के खिलाड़ी 13 की ट्राॅफी, ऐश्वर्या -अर्जित तनेजा को चटाई धूल

Khatron Ke Khiladi 13

Khatron Ke Khiladi 13 Winner Dino James: सोमवार (2 अक्टूबर) को फिल्मसिटी में फिल्ममेकर रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ (Khatron Ke Khiladi 13) का फिनाले शूट हुआ फिनाले में सीजन का हर कंटेस्टेंट नजर आया। इसके ग्रैंड फिनाले का टेलीकास्ट 7 और 8 अक्टूबर को होगा। सभी ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि आखिर कौन है इस शो का विनर।

हालांकि आधिकारिक पुष्टि तो उसी दिन होगी लेकिन उसके पहले उड़ती-उड़ती खबरें आ रही हैं कि तीन खिलाड़ियों ने बाजी मार ली है। कौन-कौन, आइए बताते हैं। शूट होते ही इस सीजन (Khatron Ke Khiladi 13) के विजेता का नाम सामने आ गया। खबरें हैं कि इस सीजन की ट्राॅफी डीनो जेम्स शो जीत गए हैं।

Must Read: ED summon to Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर को ED ने भेजा समन, सट्टेबाजी के मामले में निशाने पर बड़े स्टार्स

जी हां…हम ये पुख्ता तौर पर तो नहीं कह रहे है लेकिन सोशल मीडिया पर (Khatron Ke Khiladi 13) डीनो जेम्स की जीत का दावा किया जा रहा है और ये एक चर्चा का विषय बन गया है। वहीं, ऐश्वर्या शर्मा और अर्जित तनेजा फर्स्ट और सेकेंड रनर अप रहे हैं।

ये बात पोर्टल (Khatron Ke Khiladi 13) ने सूत्रों के हवाले से बताई है। बताया है कि टॉप 3 में ये तीन खिलाड़ी आए हैं और उन्होंने अर्चना गौतम, रश्मीत कौर और नायरा बनर्जी को पछाड़ दिया है हालांकि अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता क्योंकि पिक्चर अभी बाकी है।