Khushi Kapoor dating: अपने को-स्टार वेदांग रैना को डेट कर रही है खुशी कपूर, जानिए क्या बोली खुशी कपूर

Khushi Kapoor

Khushi Kapoor dating: हाल ही में जोया अख्तर की डायरेक्शनल फिल्म ‘द आर्चीज’ से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) सहित कईं नए चेहरों ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वेदांग रैना ने भी इस फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है. वहीं ‘द आर्चीज’ की रिलीज के दौरान से ही खुशी कपूर और वेदांग रैना के अफेयर के रूमर्स उड़ रहे हैं. ऐसे में अब पहली बार खुद रैना ने इस पर चुप्पी तोड़ी है और सच बताया है.

खुशी कपूर को डेट करन के रूमर्स पर वेदांग रैना ने तोड़ी चुप्पी

‘द आर्चीज़’ इस महीने की शुरुआत में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी. इस फ़िल्म में वेदांग ने रेगी की भूमिका निभाई थी जबकि ख़ुशी (Khushi Kapoor) बेट्टी के रोल में नज़र आई थीं. रूमर्स हैं कि वेदांग और खुशी डेटिंग कर रहे हैं. हालांकि वेदांग ने क्लियर किया है कि वह और खुशी करीब हैं और यहां तक ​​कि एक खास कनेक्शन भी शेयर करते हैं लेकिन वे डेटिंग नहीं कर रहे हैं.

टाइम्स नाउ से बात करते हुए वेदांग ने कहा, ”ख़ुशी (Khushi Kapoor) और मैं कई लेवल पर जुड़े. म्यूजिक में हमारा इंटरेस्ट एक जैसा था. ख़ुशी और मैं डेटिंग नहीं कर रहे हैं. मेरा उसके साथ बहुत स्ट्रॉन्ग बॉन्ड है. हम एक-दूसरे को बहुत लंबे समय से जानते हैं और हम कई चीजों से जुड़े हुए हैं.” उन्होंने आगे कहा, ”मैं अभी सिंगल हूं. जब राइट टाइम होगा तो उम्मीद है कि सिचुएशन बदल जाएगी.”

खुशी कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन में वेदांग हुए थे शामिल

खुशी कपूर (Khushi Kapoor) के बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल होने के बाद से वेदांग और खुशी के डेटिंग की अफवाहें फैल गई थीं. इंटीमेट लंच में ख़ुशी की बहन जाह्नवी कपूर संग उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया, ओरी और वेदांग रैना शामिल हुए. ओरी ने खुशी का केक काटते हुए एक वीडियो अपने इंस्टा पर शेयर किया था, जिसमें वेदांग द आर्चीज एक्ट्रेस के बगल में बैठकर उनके लिए क्लैप करते नजर आ रहे थे.

‘द आर्चीज़’ से वेदांग को मिली पॉपुलैरिटी

बता दें कि ‘द आर्चीज़’ 7 दिसंबर को रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म (Khushi Kapoor) से वेदांग को काफी पॉपुलैरिटी मिली. क्रिटिक्स ने भी वेदांग की तारीफ की थी और यहां तक कि सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके लुक की वजह से उनकी तुलना रणवीर सिंह से की थी.