KL Rahul Athiya Shetty Wedding Photos: हांथों में हाथ थामे..पत्नी अथिया शेट्टी का माथा चूमते दिखे केएल राहुल, शादी के बाद सामने आईं तस्वीरें
Athiya Shetty KL Rahul Photos: एक्ट्रेस अथिया शेट्टी अब केएल राहुल की दुल्हनियां बन चुकी हैं. शादी के बाद कपल की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें उनकी जोड़ी कमाल की लग रही है…
अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने खंडाला में सुनील शेट्टी के फार्मा हाउस ‘जहान’ में सात फेरे लिए हैं. शादी के बाद ये पहली तस्वीरें हैं जो कपल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में दोनों शादी के जोड़े में काफी कमाल के लग रहे हैं. वहीं दुल्हन बनी अथिया की खूबसूरती देखते ही बन रही है.
ये तस्वीर फेरों के वक्त की है. जिसमें दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे नई जिंदगी की शुरुआत कर रहे हैं और इनके चेहरे पर शादी की खुशी साफ झलक रही है.
शादी के लिए अथिया ने लाइट पिंक लहंगे के साथ मैचिंग नेकलेस पहना है. साथ ही उन्होंने माथे पर छोटा सा मांग टीका भी लगाया है.
अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने बीती 23 जनवरी को एक-दूजे के हो चुके हैं. बता दें कि दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
फैंस काफी समय से अथिया और केएल राहुल की शादी का इंतजार कर रहे थे। अथिया और राहुल की प्रेम कहानी एक दोस्त के जरिए हुई मुलाकात के बाद हुई के बाद हुई थी। अथिया और केएल राहुल की प्रेम कहानी आज जन्म- जन्म के सफर का रूप ले चुकी है। शादी के बाद सामने आई पहली तस्वीरों में अथिया शेट्टी और केएल राहुल दोनों काफी खुश दिख रहे हैं। दोनों के चेहरों पर प्यार की चमक साफ दिखाई दे रही है।
View this post on Instagram