Elvish Yadav Arrest: जानिए 14 दिनों तक किस जेल में रहेंगे एल्विश यादव, लिया था सांप का जहर
Elvish Yadav Arrest: यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) पिछले काफी समय से विवादों में हैं। हाल ही में वो मैक्सटर्न के साथ विवादों को लेकर चर्चा में आए थे। इसके पहले वो रेव पार्टी और सांप के जहर के मामले में विवादों में घिरे थे। इस मामले पहले खबर सामने आई कि एक्टर को राजस्थान पुलिस की ओेर से पूछताछ करके छोड़ दिया गया था। इसके बाद एल्विश सोशल मीडिया पर लाइव आए थे और कहा था कि जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। ऐसे में अब खबर सामने आ रही है कि रेव पार्टी मामले में उनकी गिरफ्तारी हो गई है और सांप के जहर के तस्करी मामले में यूट्यूबर को 14 दिनों तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
खबरों की मानें तो बताया जा रहा है कि एल्विश (Elvish Yadav) को नोएडा के सेक्टर 113 से गिरफ्तार किया गया है। नोएडा पुलिस के मुताबिक कहा जा रहा है कि एल्विश यादव पर आरोप है कि वो पार्टियों और क्लब में सांपों के जहर की तस्करी कराते हैं। पुलिस ने इस मामले में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। हालांकि, इस मामले में एक बार एल्विश से पहले पूछताछ की जा चुकी है लेकिन, नोएडा पुलिस पूरी तरह से संतुष्ट नहीं थी। ऐसे में कहा जा रहा था कि उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।
View this post on Instagram
8 नवंबर को की गई थी एफआईआर
रेव पार्टी और सांप के जहर की तस्करी मामले में एल्विश यादव (Elvish Yadav) के खिलाफ नोएडा पुलिस की ओर से 8 नवंबर को एफआईआर दर्ज की गई थी। इस केस में 5 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी। इसमें राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ के नाम शामिल हैं। पुलिस को राहुल नाम के पास 20ml जहर मिला था।
एल्विश ने दी थी सफाई
गौरतलब है कि सांप की तस्करी के मामले में एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर सफाई भी दी थी। इसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने अचानक से इसके बारे में पता चला कि वो नशीले पदार्थ के बिजनेस में शामिल हैं। उन्होंने अपने खिलाफ चल रही चीजों और आरोपों को फेक बताया था। साथ ही कहा था कि उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है। एक्टर ने ये भी कहा था कि उनके नाम को खराब करने की साजिश रची जा रही है। वो यूपी पुलिस के साथ सहयोग भी करने के लिए तैयार थे। उन्होंने यूपी सरकार से निवेदन किया था कि अगर इस मामले में उनका एक प्रतिशत भी हाथ नजर आता है तो वो जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं। ऐसे में अब रेव पार्टी के मामले में उनकी गिरफ्तारी हो चुकी है। देखना होगा कि आगे क्या होता है।