Raj Kundra on our jail life: शिल्पा शेट्टी को पोर्न किंग की पत्नी कहते हैं लोग, जाने राज कुंद्रा की जेल की कहानी

Raj Kundra

Raj Kundra on our jail life: एडल्ट फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार होने के तीन साल बाद भी शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) न्याय का इंतजार कर रहे हैं। राज कुंद्रा ने साल 2021 में करीब दो महीने जेल में बिताए थे। हाल ही में दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों पर बात की है। उन्होंने बताया कैसे उनपर आरोप लगे और फिर उनकी गिरफ्तारी हुई। राज कुंद्रा ने बताया कि उनके परिवार पर इसका क्या असर पड़ा है।

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में राज (Raj Kundra) ने कहा, “वो बहुत बुरा था! लेकिन सौभाग्य की बात है कि हम एक-दूसरे को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं। अगर कोई मुझे उसके बारे में कुछ बताएगा, मुझे पता है कितना यकीन करना है। जब उसे केस के बारे में पता चला तो वो हंसने लगी और बोली ये सच नहीं है। अगर आप एक साथ घर में रह रहे हैं और इसमें पोर्न जैसी कोई चीज़ शामिल है, तो आपको पता होगा।” राज कुंद्रा ने आगे कहा कि इस केस के कारण शिल्पा शेट्टी को सफर करना पड़ा। इसके कारण उनके हाथ से कुछ प्रोजेक्ट भी निकले। कुंद्रा ने बताया कि शिल्पा को लोग पोर्न किंग की पत्नी कहते हैं और ये उन्हें काफी तकलीफ देती है।

उन्होंने बताया कि शिल्पा ने वैलेंटाइन डे पर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की थी, जिसपर किसी ने कमेंट में उन्हें पोर्न किंग की बीवी कहा था। राज कहते हैं कि वह इस तरह के कमेंट्स डिलीट कर देते हैं, वह नहीं चाहते इससे शिल्पा या उनके बच्चों को दुख हो।

राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने बताया कि जब वह जेल गए तो उनके बेटे का क्या रिएक्शन था। राज ने बताया कि जब वो कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी तो उनका बेटा वियान 10 साल का था। वह शिल्पा से पूछा करता था कि क्या हो रहा है, तब शिल्पा ने बेटे को गूगल पर अपने पिता यानी राज कुंद्रा का नाम सर्च न करने की सलाह दी थी।

कुंद्रा (Raj Kundra) ने बताया कि उनका बेटा जेल में उन्हें चिट्ठी भेजा करता था। “विवाद ने पूछा क्या हो रहा है तो शिल्पा ने उसे बताया कि बहुत सारे सवाल हैं जिसका जवाब तुम्हारे डैड को देना है। जब वो जवाब दे देंगे तो वो वापस आ जाएंगे। विवान 10 साल का था। शिल्पा ने उसके स्कूल में किसी से बात की, भगवान जाने पैरेंट्स अपने बच्चों को क्या बता रहे थे। वो बहुत स्ट्रॉन्ग बच्चा है, वो कुछ चित्र बनाकर जेल में मुझे चिट्ठी भेजा करता था। वो लिखता था ‘पापा आपकी याद आ रही है’ जल्दी वापस आओ, अपना काम खत्म कर लो।”

Must Read: Anant Ambani-Radhika Merchant: 2500 से ज्यादा पकवान परोसे जाएंगे अनंत अंबानी- राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेरेमनी में, जाने मेनू

राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने बताया कि अपने बेटे वियान के लिए वो हीरो हैं। उन्होंने कहा,”वियान के लिए मैं उसका हीरो हूं। वियान को पता था कि उसके डैड की कंपनी उसके नाम पर है, मैं कुछ गलत नहीं करूंगा। उसके लिए ये एक बुरे सपने जैसा है।”