Kriti Sanon Boyfriend: कृति सेनन ने बॉयफ्रेंड संग मनाया बर्थडे, देखे तस्वीरें

Kriti Sanon

Kriti Sanon Boyfriend: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) ने अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई है। कृति अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर तो हमेशा ही चर्चा में रहती हैं, लेकिन वह अपनी पर्सनल लाइफ को ज्यादा एक्सपोज नहीं करतीं। वह निजी जिंदगी के बारे में कम ही बात करती हैं। हालांकि, उनकी लव लाइफ को लेकर अक्सर ही कोई ना कोई खबर आती रहती है। पिछले दिनों एक्ट्रेस का नाम साउथ सुपरस्टार ‘प्रभास’ के साथ जोड़ा जा रहा था। हालांकि, इन खबरों पर दोनों ही स्टार्स ने चुप्पी साध रखी थी। लेकिन, अब ऐसा लग रहा है कि उनकी लाइफ में मिस्टर परफेक्ट की एंट्री हो गई है।

दरअसल कुछ महीनों पहले ही खबरें आई थीं कि कृति यूके बेस्ड बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं और हाल ही में एक्ट्रेस (Kriti Sanon) की बर्थडे की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वह अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ एक आइलैंड में अपना जन्मदिन मनाती नजर आ रही हैं।

बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल हुई इन तस्वीरें देखने के बाद उनके फैंस का मानना है की एक्ट्रेस यूके बेस्ड बिजनेसमैन कबीर को डेट कर रही हैं तस्वीरों में वह रेड टॉप और डेनिम शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं, जबकि कबीर ने व्हाइट शर्ट पहन रखी है। अब तक दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है और ना ही इन रूमर्स पर कोई रिएक्शन दिया है। इससे पहले न्यू ईयर 2024 के दौरान भी दोनों की साथ पार्टी करते हुए तस्वीरें वायरल हुई थीं

वैसे, कृति (Kriti Sanon) के रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर पेशे से बिजनेसमैन हैं और लंदन में रहते हैं। उनके पिता कुलजिंदर बहिया यूके बेस्ट ट्रैवल कंपनी के मालिक हैं, जिसका नाम Southall Travel है। कबीर कई क्रिकेटर्स संग क्लोज बॉन्ड शेयर करते हैं। वह महेंद्र सिंह धोनी और उनके परिवार के करीबी हैं और वह हार्दिक पांड्या-नताशा स्टेनकोविक की शादी में भी नज़र आए थे।

Must Read: Ranbir Kapoor and Alia Bhatt: रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट के साथ 11 साल के एज गैप पर की बात, जाने क्या कहा?