Leo Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘लियो’ ने मचाया धमाल की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
Leo Box Office Collection Day 1: थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्म लियो (Leo) सिनेमाघरों में 19 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ये इंतजार खत्म हो चुका है और पहले दिन विजय के फैंस ने उन्हें ढेर सारा प्यार दिया है. फिल्म ने बंपर कमाई की है. लियो कॉलीवुड की इस साल की अब तक ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. लियो ने वर्ल्डवाइ़ड भी धमाकेदार कलेक्शन किया है. पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. आइए हम आपको लियो के पहले दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
थलापति विजय की लियो टोटल पांच भाषाओं में रिलीज हुई है. फिल्म (Leo) को तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज किया गया है. साउथ में हमेशा से विजय का जलवा रहा है जिसकी वजह से वहां ये फिल्म बहुत अच्छा कलेक्शन कर रही है.
#Xclusiv… ‘LEO’ *HINDI* RUN TIME… #Leo [#Hindi version] certified ‘UA’ by #CBFC on 18 Oct 2023. Duration: 164.17 min:sec [2 hours, 44 min, 17 sec]. #India
⭐ Theatrical release date: [Thursday] 19 Oct 2023.#Vijay #SanjayDutt #Trisha #LokeshKanagaraj pic.twitter.com/oOvAP4xGtr
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 18, 2023
पहले दिन किया इतना कलेक्शन
विजय की लियो (Leo) ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही शानदार कमाई की है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक लियो ने पहले दिन सभी भाषाओं में 63 करोड़ का कलेक्शन किया है. ये कलेक्शन वीकेंड पर और बढ़ने वाला है.
वही तमिलनाडु में ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो ये करीब 30 करोड़, केरला में 11 करोड़ और कर्नाटक में 14 करोड़ है.
रिपोर्ट के मुताबिक लियो (Leo) ने ओवरसीज करीब 66 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन करीब 130-140 करोड़ हो जाएगा.
Must Read: Koffee with Karan 8: जानिए कौन होगा कॉफी विद करण 8 का पहला कपल गेस्ट?
रजनीकांत का तोड़ा रिकॉर्ड
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म (Leo) जेलर इसी साल अगस्त में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने पहले दिन करीब 44 करोड़ का कलेक्शन किया है. लियो ने पहले दिन 63 करोड़ का कलेक्शन करके रजनीकांत का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
लियो (Leo) की बात करें तो इसमें विजय के साथ तृषा कृष्णन, संजय दत्त अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म में संजय दत्त ने नेगेटिव किरदार निभाया है.