Mannara Chopra and Munawar Faruqui: ‘मुनव्वर को पब्लिक में आकर मुझसे मांगनी चाहिए माफी, जाने ऐसा क्यों कहा मन्नारा चोपड़ा ने?

Mannara Chopra

Mannara Chopra and Munawar Faruqui: रियालिटी शो ‘बिग बॉस 17’ खत्म हो चुका है। जहां इस सीजन को स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने जीता। वहीं अभिषेक कुमार फर्स्ट रनरअप और मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) सेकेंड रहीं। शो में मन्नारा चोपड़ा संग मुनव्वर फारूकी की दोस्ती में काफी उतार-चढ़ाव देखे गए। कभी दोनों ने दोस्ती निभाई तो कभी दुश्मनी। मुनव्वर ने मन्नारा को लेकर एक बात कही थी जिसे सुनने के बाद अब मन्नारा ने अपना रिएक्शन दिया है। वो इतना गुस्सा हो गई हैं कि मुनव्वर से माफी मांगने तक की बात कह दी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mannara❤️ (@memannara)

दरअसल,ग्रैंड फिनाले के कुछ दिन पहले ही मुनव्वर ने अंकिता लोखंडे से ये शॉकिंग दावा किया था। उन्होंने कहा कि दीवाली वाली रात मन्नारा (Mannara Chopra) ने उन्हें Kiss किया था। मुनव्वर ने बोला था-‘मैं बहुत अनकंफर्टेबल हो गया था, क्योंकि मैं हमेशा एक लाइन मेनटेन करता हूं। ये बात मैं उससे नहीं कहना चाहता क्योंकि ये उसके लिए बहुत अजीब हो जाएगा। हम उस रात सोफे पर बैठे हुए थे। उसने 2-3 बार मेंशन किया कि ‘डांस अच्छा था’। उसने पूछा कि ‘डांस करते समय मजा आया’। मैंने कहा कि हां, मजा आया।’

अब एक इंटरव्यू के दौरान जब मन्नारा (Mannara Chopra) से Kiss वाले आरोप को लेकर सवाल पूछा गया तो वो शॉक्ड हो गईं। उन्होंने कहा- ‘ओह माई गॉड! ये बहुत अजीब बयान है। ऐसी कोई फुटेज नहीं है। मुझे नहीं पता कि उसने ये किस कॉन्टैक्स्ट में कहा है, लेकिन अगर उसने ऐसा कहा है, उसे पब्लिक के सामने मुझसे माफी मांगनी चाहिए।’

Must Read: मां बनने के बाद Rubina Dilaik का स्टाइलिश फोटोशूट