May I come in madam: “मे आई कम इन मैडम?” का दूसरा सीजन वापसी के लिए तैयार, ये होंगे किरदार
May I come in madam season 2: टीवी का लोकप्रिय शो “मे आई कम इन मैडम?” (May I come in madam) दर्शकों से काफी ज्यादा प्यार पाने के बाद दूसरे सीज़न के वापसी के लिए तैयार है. संदीप आनंद, नेहा पेंडसे और सपना सिकरवार द्वारा निभाए गए साजन, संजना और कश्मीरा के किरदारों ने प्रशंसकों पर अपनी छाप छोड़ी है. पहले सीज़न की सफलता और फैंस की लगातार मांग की वजह से दूसरे सीज़न का ऐलान हो गया है.
टीवी शो “मे आई कम इन मैडम?” का दूसरा सीजन वापसी के लिए तैयार
मे आई कम इन मैडम?” (May I come in madam) एक बार फिर अपने फैंस को खुश करने के लिए लौटने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस शो के पहले सीज़न को दर्शकों से अपार प्यार मिला था. साजन, संजना और कश्मीरा जैसे किरदारों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों के दिलों पर कब्जा कर लिया है और पहला सीज़न समाप्त होने के बाद से प्रशंसक दूसरे सीजन के लिए उत्सुक हैं.
Must Read: Manisha Rani and Vicky Kaushal: मनीषा रानी और विक्की कौशल ने जमकर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल
इस बार दिखेंगे ये किरदार
दर्शकों के बीच पसंदीदा संदीप आनंद ने कहा, “मैं एक बार फिर शो का हिस्सा बनकर एक्साइटेड हूं. आज भी दर्शक इसे नहीं भूले हैं शो, हम और हमारे किरदार। दर्शकों के प्यार को देखकर, मुझे हमेशा विश्वास था कि चैनल अपने दर्शकों के लिए दूसरा सीज़न वापस लाएगा. अभी फिलहाल दर्शकों को डेट का नहीं बताया गया है किस तारीख से इस सीरियल की शुरूआत होगी.
अभी तारीख का नहीं हुआ ऐलान
“मे आई कम इन मैडम?” (May I come in madam) शो ने लोगों को काफी हंसाया हैं. इस शो की कहानी ऐसी है कि एक साधारण व्यक्ति जो शादीशुदा होने के बावजूद अपने बॉस का ध्यान आकर्षित करने और उसे खुश करने के लिए स्ट्रगल करता है. यह कहानी दर्शकों के दिलों पर सफलतापूर्वक कब्जा कर चुकी है.