Rakhi Sawant and Adil Khan: मिसकैरेज हुआ, आदिल ने मारा राखी सावंत ने किए चौंकाने वाले खुलासे
Rakhi Sawant and Adil Khan: राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी एक बार फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं. आदिल ने जेल से बाहर आने के बाद सोमवार को पत्नी राखी सावंत को लेकर कई बड़े खुलासे किए. तो वहीं अब मंगलवार को राखी सावंत ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी. आदिल ने ऐसी कई चौंकाने वाली बातें कहीं और अब राखी ने इसका जवाब दिया है.
आदिल ने इस्लाम कबूल करने के लिए किया मजबूर
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राखी ने खुलासा किया कि वह जन्म से हिंदू थीं लेकिन उनकी मां की वजह से उन्होंने ईसाई धर्म में विश्वास करना शुरू कर दिया. बाद में उन्होंने आदिल (Rakhi Sawant and Adil Khan) से शादी कर ली और आदिल ने उन्हें इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर किया और काफी बार मारा भी.
राखी (Rakhi Sawant and Adil Khan) ने खुलासा किया कि वह शैली के जरिए आदिल से मिली थी जो राखी के साथ बिजनेस करना चाहता था. आदिल का सेकंड हैंड कारों का छोटा सा कारोबार था और राखी उससे मिली थी क्योंकि वह एक कार खरीदना चाहती थी. आदिल ने उसे कार के लिए मैसूर आने को कहा और वह अपने भाई को अपने साथ ले गई. उसके भाई ने आदिल से दो कमरे बुक करने के लिए कहा.
View this post on Instagram
आदिल ने नहीं दिया शादी का सर्टिफिकेट
आगे राखी ने बताया कि वह उनके कमरे में घुस गया और आदिल (Rakhi Sawant and Adil Khan) मेरे कमरे में आया. मेरे कपड़े फाड़ने में उसे तीन घंटे लग गए. अगले दिन आदिल ने राखी से कहा कि वह दुखी न हो, वह उससे शादी करेगा. राखी ने बताया कि आदिल की इस बात से मेरा दिल पिघल गया. उन्होंने आगे कहा कि दो मौलानाओं ने उनकी शादी गोवा में कराई, लेकिन जब उन्होंने उनसे शादी का सर्टिफिकेट मांगा तो उन्होंने यह कहकर इनकार कर दिया कि राखी की तरफ से कोई गवाह नहीं है.
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं Ranbir-Alia
इस वजह से हुआ राखी का मिसकैरेज
राखी (Rakhi Sawant and Adil Khan) ने कहा कि शादी के 8 महीने में आदिल उन्हें बुरी तरह पीटता था. राखी सावंत ने खुलासा किया कि बिग बॉस मराठी छोड़ने के बाद वह प्रेग्नेंट थीं, लेकिन जब उन्हें आदिल और उसकी गर्लफ्रेंड की सच्चाई के बारे में पता चला, तो उनका मिसकैरेज हो गया.