Mithun Chakraborty Health Update: मिथुन चक्रवर्ती को हुआ ब्रेन स्ट्रोक, हॉस्पिटल ने स्टेटमेंट जारी कर दिया हेल्थ अपडेट
Mithun Chakraborty Health: मिथुन चक्रवर्ती की तबियत बिगड़ जाने की वजह से उन्हें कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. एक्टर (Mithun Chakraborty) को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी जिसके बाद उन्हें इमरजेंसी वॉर्ड में एडमिट कराया गया. अपोलो हॉस्पिटल ने एक्टर की हेल्थ को लेकर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें लिखा है कि मिथुन को ब्रेन स्ट्रोक हुआ है.
अपोलो हॉस्पिटल ने जारी किए गए स्टेटमेंट में लिखा- ‘नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर श्री मिथुन चक्रवर्ती (73) को दाहिने ऊपरी और निचले लिम्ब्स में कमजोरी की शिकायत के साथ सुबह 9.40 बजे अपोलो मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, कोलकाता के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में लाया गया था. उनके दिमाग की एमआरआई, जरूरी लैबोरेट्री और रेडियोलॉजी टेस्ट किए गए हैं.’
#MithunChakraborty
Wish for his quick recovery to Ishwar ???? pic.twitter.com/BvQvkzj2dO— Somenath G. ????????. ????️. (@shomer_A) February 10, 2024
अब कैसी है मिथुन की हालत?
स्टेटमेंट में आगे लिखा है कि मिथुन (Mithun Chakraborty) के दिमाग में इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर एक्सीडेंट (स्ट्रोक) का पता चला है. फिलहाल एक्टर पूरी तरह से होश में हैं, स्वस्थ हैं और सॉफ्ट डाइट ले रहे हैं. हॉस्पिटल ने बताया, ‘मिथुन चक्रवर्ती का आगे न्यूरो-फिजिशियन, कार्डियोलॉजिस्ट और गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट सहित डॉक्टरों की एक टीम इवैलुएशन करेगी.’ इससे पहले उनके बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने भी ई-टाइम्स को कंफर्म किया था कि मिथुन अब ठीक हैं और ये बस एक रूटीन चेक-अप था.
पद्म भूषण अवॉर्ड दिए जाने की अनाउंसमेंट
बता दें कि मिथुन (Mithun Chakraborty) को इसी जनवरी में पद्म भूषण अवॉर्ड दिए जाने की अनाउंसमेंट की गई थी. जिसके बाद मिथुन ने एक वीडियो शेयर कर फैंस का शुक्रिया अदा किया था. वीडियो में मिथुन ने कहा था, काफी संघर्ष और कड़ी मेहनत के बाद, मुझे आखिरकार ऐसा सम्मान मिला है. यह एक ऐसा एहसास है जो मैं बयान नहीं कर सकता. मैं इसे भारत और विदेश में अपने सभी फैंस को डेडीकेट कर रहा हूं, जिन्होंने मुझे बिना शर्त प्यार दिया है.
Must Read: Munawar Faruqui Mystry Girl Photo: मुनव्वर फारूकी की लाइफ में आई एक और लड़की, शेयर की तस्वीर