Munawar Faruqui on Elvish Yadav: एल्विश यादव के जेल जाने पर सामने आया मुनव्वर फारूकी का रिएक्शन

Elvish Yadav

Munawar Faruqui on Elvish Yadav: इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में मुनव्वर फारूकी और एल्विश यादव (Elvish Yadav) के बीच दोस्ती देखने को मिली थी। दोनों ने खूब चर्चा बटोरी थी। दोनों को साथ में खेलता देख फैंस को झटका लगा। लोगों को लगा कि दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई है। मगर वहीं एल्विश यादव के हिंदू फैन्स ने उनकी ट्रोलिंग की। जिसके बाद एल्विश यादव ने माफी मांगी और कहा कि मुनव्वर फारूकी उनका दोस्त नहीं है। अब उनकी गिरफ्तारी पर मुनव्वर का रिएक्शन सामने आया है।

बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) को सांप का जहर रेव पार्टी में पहुंचाने का आरोप लगा था और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया, खबरों के मुताबिक एल्विश यादव ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। एल्विश की गिरफ्तारी के बारे में जब मुनव्वर फारूकी से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

मुनव्वर अपनी शूटिंग में लोकेशन से बाहर आ रहे थे। उस वक्त मीडिया ने उन्हें स्पॉट किया और जब वो अपनी गाड़ी में बैठने लगे तो पैपराजी ने उन्हें घेरकर उनसे सवाल किए। मुनव्वर ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया और कहा, “मुझे कोई आईडिया नहीं है, मैं शूट पर था तो मुझे कुछ नहीं मालूम। मेरा फोन बंद है, मेरे फोन की बैटरी पूरी डेड हो चुकी है। मुझे नहीं पता क्या चल रहा है।”

क्यों गिरफ्तार हुआ था एल्विश यादव?

नोएडा सेक्टर 49 में एक रेव पार्टी हुई थी, जिसमें पुलिस को खबर मिली कि सांप के जहर की तस्करी हुई है। मामले में एल्विश यादव (Elvish Yadav) का नाम भी सामने आया, जिसके बाद एल्विश ने सोशल मीडिया पर इस मामले में सफाई पेश की। मगर जब पुलिस ने उनसे पूछ्ताछ की तो वो ठीक से जवाब नहीं दे पाए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Must Read: बेहद खूबसूरत है Tina Dutta का का पहाड़ी लुक