Natasa Stankovic-Hardik Pandya: नताशा-हार्दिक के तलाक के बाद पहली बार हार्दिक के पास पहुंचे अगस्त्य

Natasa Stankovic

Natasa Stankovic-Hardik Pandya: नतासा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या ने हाल ही में अपने तलाक की अनाउंसमेंट की थी. उससे पहले ही नताशा (Natasa Stankovic) अपने 4 साल के बेटे अगस्त्य को लेकर अपने होमटाउन सर्बिया चली गई थी. वहीं तलाक के डेढ़ महीने बाद नताशा फिर मुंबई लौटी हैं. इन सबके बीच अपने माता-पिता के अलग होने के बाद पहली बार मंगलवार को कपल का बेटा अगस्त्य अपने पिता के घर पहुंचा था.

तलाक के बाद पहली बार हार्दिक के घर बेचे अगस्त्य को लेकर पहुंची नताशा

दरअसल सोमवार को मुंबई लौटीं नताशा (Natasa Stankovic) ने मंगलवार को अपने बेटे को एक्स हसबैंड और क्रिकेटर के घर छोड़ा था. हार्दिक की चाची पंखुड़ी शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अगस्त्य से रीयूनियन की झलक शेयर की है. पंखुड़ी शर्मा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अगस्त्य अपनी आंटी के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे हैं. वीडियो में पंखुड़ी 4 साल के अगस्त्य को अपनी गोद में बैठाकर किताब पढ़ाते दिख रही हैं. वहीं पंखुड़ी का बेटा भी वीडियो में नजर आ रहा है.

जुलाई में नताशा-हार्दिक ने की थी तलाक की अनाउंसमेंट

बता दें कि हार्दिक से अलग होने के बाद नताशा (Natasa Stankovic) अपने बेटे अगस्त्य को अपने साथ सर्बिया ले गई थीं. कपल ने मई 2020 में इंटीमेट वेडिंग की थी. इसके बाद फरवरी 2023 में नताशा और हार्दिक ने हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों के अनुसार दोबारा शादी की थी. हालांकि दोनों ने जुलाई 2024 में एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर अपने तलाक की अनाउंसमेंट कर दी थी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि वे अपने बेटे अगस्त्य की को-पेरेंटिंग करेंगे.

नताशा-हार्दिक की तलाक की वजह आई थी सामने

हार्दिक दिखावटी थे. नताशा (Natasa Stankovic) अब इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती थी. उसे एहसास हुआ कि एक इंसान के रूप में उनके बीच एक बड़ा अंतर था. नताशा के लिए कई सालों तक क्रिकेटर से खुद को मैच करने की कोशिश भी की, लेकिन हार्दिक ने खुद को नहीं बदला. नताशा ने हार्दिक से अलग होने के अपने फैसले पर भी बार-बार सोचा, लेकिन घाव इतना गहरा था कि यह उन्हें दुख देता रहा और आखिरकार उन्हें क्रिकेटर से तलाक लेने का फैसला करना पड़ा था.

Must Read: बिना विराट कोहली के Anushka Sharma मुंबई एयरपोर्ट पर हुई स्पॉट