Natasha Stankovic Net Worth: जाने क्या है नताशा स्टेनकोविक की नेटवर्थ, होमटाउन सर्बिया में ही रहेंगी

Natasha Stankovic

Natasha Stankovic Net Worth: काफी समय से क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic) के बीच अनबन की खबर आ रही थी. सोशल मीडिया पर हार्दिक-नताशा के तलाक की खबरें भी खूब फैल रही थीं लेकिन दोनों में से किसी ने इसपर कोई बयान नहीं दिया. कई बार खबर आई कि उनके बीच कुछ ठीक नहीं, तो कई बार कुछ और ही बातें हुईं. लेकिन सभी अफवाहों और बातों पर ब्रेक लगाते हुए हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तलाक अनाउंस कर दिया है.

हार्दिक और नताशा (Natasha Stankovic) ने बताया है कि वो आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं लेकिन बच्चे की परवरिश दोनों मिलकर करेंगे. इससे पहले नताशा ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो अपने होमटाउन सर्बिया पहुंच गई हैं और बेटा उनके साथ है. नताशा की सोर्स ऑफ इनकम क्या है और उनके पास कितनी प्रॉपर्टी है चलिए ये भी जान लेते हैं.

कितनी है नताशा स्टेनकोविक की नेटवर्थ

अगर आप नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic) को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं तो उनकी लाइफस्टाइल से वाकिफ होंगे. नताशा सिर्फ इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की वाइफ ही नहीं बल्कि मॉडल, एक्ट्रेस और डांसर भी रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पांड्या की नेटवर्थ 91 करोड़ रुपए है और नताशा स्टेनकोविक की नेटवर्थ उनसे कम है. टाइम्स नाउ के मुताबिक, नताशा स्टेनकोविक की नेटवर्थ 20 करोड़ रुपए है जो कि हार्दिक से बेहद कम थी.

रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि हार्दिक तलाक के बाद नताशा को अच्छी-खासी रकम दे सकते हैं जिसके बाद नताशा (Natasha Stankovic) की नेटवर्थ बढ़ सकती है. हालांकि, इन बातों की फिलहाल कोई पुष्टि नहीं की गई है. अगर नताशा के खर्चे की बात करें तो वो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के तौर पर भी कमाई करती हैं, इसके अलावा डांसिंग, एंक्टिंग और मॉडलिंग तो करती ही हैं. सर्बिया में वो इसे कंटीन्यू भी कर सकती हैं.

कौन हैं नताशा स्टेनकोविक?

4 मार्च 1992 को सर्बिया में जन्मीं नताशा (Natasha Stankovic) ने 17 साल की उम्र में डांस सीखा था और तब ही से मॉडलिंग भी शुरू कर दी थी. बॉलीवुड में नताशा ने प्रकाश झा की फिल्म ‘सत्याग्रह’ (2013) से डेब्यू किया था. इसके बाद नताशा साल 2014 में ‘बिग बॉस 8’ में भी नजर आईं और वे ‘नच बलिए 9’ में भी पार्टिसिपेट कर चुकी हैं.

Must Read: Athiya Shetty and KL Rahul: अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने खरीदा नया घर, पाली हिल में ख़रीदा अपार्टमेंट