Mithun Chakraborty Net worth: जानिए 51 हिट देने वाले मिथुन चक्रवर्ती की क्या है नेटवर्थ

Mithun Chakraborty

Mithun Chakraborty Net worth: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) आज भी लाखों दिलों पर राज करते हैं। मिथुन ने साल 1976 में रिलीज बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने हिंदी के अलावा बांग्ला, उड़िया, भोजपुरी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और पंजाबी में 350 से ज्यादा फिल्में की हैं। बॉलीवुड के साथ राजनीति में भी सक्रिय एक्टर मिथुन आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर आपको बताते हैं उनकी कुल संपत्ति और कमाई के बारे में।

मिथुन चक्रवर्ती थे नक्सली

बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) एक्टर बनने से पहले नक्सली थे। उनका असली नाम गौरांग था। लेकिन जब भाई की मौत हुई तो परिवार की जिम्मेदारी संभालने के लिए नक्सलवाद से नाता तोड़कर वापस लौट आए और फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। काफी स्ट्रगल के बाद मिथुन को हेलेन का असिस्टेंट बनने का काम मिला। इसके बाद काफी मेहनत के बाद उन्हें बॉलीवुड में एंट्री मिली।

पहली फिल्म के लिए मिला था बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड

मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) एक एक्टर होने के साथ साथ पूर्व राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं। एक्टर ने साल 1976 में रिलीज हुई फिल्म ‘मृगया’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। पहली फिल्म के लिए ही उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। यही नहीं, उनके नाम साल में सबसे ज्यादा फिल्में देने का रिकॉर्ड है। साल 1989 में मिथुन चक्रवर्ती की एक साथ 17 फिल्में रिलीज हुई थीं, जिसके कारण उनका नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है। मिथुन चक्रवर्ती 48 साल से फिल्मों में काम कर रहे हैं और अंधाधुंध कमाई कर रहे हैं।

मिथुन चक्रवर्ती की करोड़ों की संपत्ति

caknowledge के मुताबिक, मिथुन चक्रवर्ती की नेट वर्थ 400 करोड़ रुपये है। मिथुन चक्रवर्ती के पास दो बंगले हैं। एक मड आइलैंड में और दूसरा बांद्रा में स्थित है। इनकी कीमत करोड़ों में है। मिथुन दा का मड आइलैंड वाला बंगला 1.2 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें कई गार्डन और कुत्तों के लिए घर है। इसके अलावा उनके पास मुंबई, ऊटी, कोलकाता जैसे शहरों में कई सारी संपत्तियां हैं।

मिथुन के पास हैं 116 कुत्ते

मिथुन (Mithun Chakraborty) का मड आइलैंड वाले बंगले की कीमत करीब 45 करोड़ रुपये से अधिक है। मिथुन चक्रवर्ती के पास 116 कुत्ते हैं। मुंबई के मड आइलैंड के उनके बंगले पर 76 कुत्ते मौजूद हैं तो वहीं ऊटी में उनके बंगले पर 38 कुत्ते हैं। मुंबई के उनके बंगले में कुत्तों के लिए उन्होंने एक विशेष घर भी बनवा रखा है जिसमें कई लग्जीरियस सुविधाएं हैं।

Must Read: Chandu Champion Box Office Collection: ‘चंदू चैंपियन’ ने रविवार को भरी उड़ान, तीसरे दिन कर डाली छप्परफाड़ कमाई

मिथुन चक्रवर्ती की लग्जीरियस गाड़ियां

मिथुन दा को लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है। रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर के पास Mercedes Benz, Volkswageb, Ford Endeavor, Toyota Fortuner जैसी रॉयल गाड़ियां हैं। मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने कई फिल्में भी प्रोड्यूस की हैं। आपको बता दें कि मिथुन के पास खुद के होटल्स भी हैं। मिथुन ग्रुप ऑफ होटल्स मोनार्क की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक एक्टर के ऊटी , मैसूर आदि जगहों में होटल भी है। एक्टर के होटल्स काफी लग्जरी हैं। तमिलनाडु के मसिनागुड़ी में मिथुन चक्रवर्ती के 16 बंगले और कॉटेज हैं। मैसूर में भी मिथुन दा के 18 कॉटेज हैं। उनका एक फार्म हाउस भी है, जहां एक्टर फ्री टाइम में खेती करते हैं। मालूम हो मिथुन कभी सबसे अधिक आयकर देने वाले सेलिब्रिटीज में शामिल थे।