Miss India Nikita Porwal: निकिता पोरवाल ने जीता फेमिना मिस इंडिया का खिताब, जाने कौन है निकिता?

Nikita Porwal

Miss India Nikita Porwal: मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहनेवाली निकिता पोरवाल (Nikita Porwal) ‘मिस मध्य प्रदेश’ का खिताब भी जीत चुकीं हैं. निकिता एक एक्टर भी हैं जो 18 साल की उम्र से काम कर रही हैं और उन्होंने एक टीवी एंकर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. निकिता अब तक 60 से ज़्यादा नाटकों में काम कर चुकी हैं और उन्होंने एक फ़िल्म में भी काम किया है जो कई इंटरनेशनल फ़ेस्टिवल में दिखाई जा चुकी है और जल्द ही भारत में रिलीज़ की जाएगी.

फ़ेमिना मिस इंडिया में रेखा पांडे पहली रनर अप तो आयुषी ढोलकिया दूसरी रनर अप साबित हुईं. फ़ेमिना मिस इंडिया 2024 कार्यक्रम का आयोजन मुम्बई के महालक्ष्मी स्थित फ़ेमस स्टूडियो में 16 अक्तूबर की रात को‌ किया गया और यह कार्यक्रम अगले दिन देर रात तक चला. निकिता पोरवाल (Nikita Porwal) ने अपनी उच्च शिक्षा बड़ौदा के महाराजा सयाजी राव यूनिवर्सिटी से पूरी की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Femina Miss India (@missindiaorg)

निकिता (Nikita Porwal) अभिनेत्री और मिस वर्ल्ड रह चुकीं ऐश्वर्या राय को अपना आदर्श मानती रही हैं और उन्हीं से प्रेरणा लेती रही हैं. मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद निकिता अब मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

निकिता (Nikita Porwal) का सपना है कि वो संजय लीला भंसाली की फिल्मों में काम करें. बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और प्रियंका चोपड़ा ने भी ये टाइटल जीता था और उसके बाद कई सालों से संजय लीला भंसाली की फिल्मों का हिस्सा रह रही हैं. एक्टिंग के साथ निकिता को जानवरों से भी बहुत प्यार है. वो एनिमल वेलफेयर के लिए काम करती रहती हैं. उन्होंने बताया था कि ये उनके दिल के बहुत करीब है.