Orry Celebrity Selfie Pose: फोटो खिंचवाने से पहले ऑरी सेलिब्रिटी की ऐसे करते हैं स्कैनिंग
Orry Celebrity Selfie Pose: इंटरनेट सेंसेशन ऑरी (Orry) को कौन नहीं जानता है. इस वक्त सोशल मीडिया पर इनकी एक स्टार किड के साथ फोटो मिल ही जाती है. कुछ समय पहले से अचानक ऑरी सेलेब्स के साथ दिखने लगे हैं. अब हाल ये है कि हर सिलेब्रिटी ऑरी के साथ सेल्फी खिंचा रहा है. देखते ही देखते अब ऑरी इंटरनेट के फोटो किंग बन चुके हैं. लेकिन क्या आप जाते हैं ऑरी सेलेब्स की नंबरिंग भी करते हैं. इसी नंबरिंग के हिसाब से फोटो में ऑरी अपना पोज डिसाइड करते हैं. हाल ही में ऑरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में ऑरी ने खुद इस बात को समझाया है.
क्या है वीडियो में खास?
अगर आप ऑरी ((Orry) को नहीं जानते तो बता दें हम ओरहान अवतरमणि की बात कर रहे हैं. इनको ज्यादातर लोग ऑरी के नाम से जानते हैं. हाल ही में ऑरी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर किया. ये वीडियो अनंत- राधिका के प्री- वेडिंग फंक्शन का है. वीडियो में ओरी के साथ रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर है.
View this post on Instagram
इस वीडियो में रणवीर ऑरी (Orry) से साइंस समझने की कोशिश करते दिख रहे हैं. रणवीर ने समझाया ऑरी उनके टच पर बेस्ड है. अपने टच के हिसाब से ऑरी सेलेब्स की फोटो से पहले नंबरिंग करते हैं. ऑरी ने वीडियो में अपनी साइंस को क्लियर करते हुए कहा- ‘मेरा सिग्नेचर स्टेप है चेस्ट पर हाथ वाली फोटो. अगर मेरा हाथ सेलेब के कंधे पर है मतलब 10 नंबर. वहीं अगर मेरा हाथ सेलेब की कमर के पास है उसका मतलब है 5 नंबर. इसी के साथ ऑरी ने कहा अगर मैंने हाथ नहीं रखा है मतलब कोई नंबर नहीं.
ऑरी (Orry) के मुताबिक, इन स्टार्स को फोटो खिंचवाने के लिए और मेहनत करनी होगी. वीडियो मे ऑरी का लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है. ऑरी ने ब्राइट लहरिया प्रिंट का कोऑर्ड- सेट पहना हुआ है.
कई स्टार किड्स के साथ खिंचवाई है फोटो
ये कॉमेडी विद स्लाइट टच ऑफ साइंस वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रही है. 51 सेकेंड की वीडियो पर चार लाख से ज्यादा लाइक हैं. फैंस के हर कॉमेंट को ऑरी ने लाइक किया है. ऑरी (Orry) बॉलीवुड के फेमस एक्टर्स के साथ सेल्फी ले चुके हैं. अपने साथ एक सेल्फी के लिए ऑरी सेलिब्रिटीज से मोटी फीस लेते हैं. ऑरी आरआईएल के चेयरपर्सन ऑफिस में स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर हैं.
Must Read: Munmun Dutta Raj Anadkat Engagement: क्या मुनमुन दत्ता ने की राज अनादकट से सगाई, जाने पूरा सच