
Palak Tiwari trolled: पास खड़े ईशान खट्टर को इग्नोर करने पर ट्रोल हुईं पलक तिवारी, वीडियो

Palak Tiwari trolled: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) को उनके लुक्स के लिए काफी पसंद किया जाता है। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं जहां वे अपने फैंस के साथ नए-नए लुक्स शेयर करती रहती हैं। यही वजह है कि वे मीडिया में काफी छाई रहती हैं। इस बीच पलक एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसके बाद वे ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं।
View this post on Instagram
इस हरकत की वजह से पलक हो रहीं ट्रोल
पलक तिवारी (Palak Tiwari) बीते दिन एक इवेंट में पहुंची थी। इस दौरान वे ब्लैक ड्रेस में काफी ग्रॉजियस लगी रही थीं। लेकिन अपनी एक हरकत की वजह से पलक ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं और वे था उनका रवैया। दरअसल, पलक इस इवेंट में ईशान खट्टर को नजरअंदाज करती हुई दिखाई दी हैं। जिसकी वजह से उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। सामने आई वीडियो में पलक को साइड में खड़ा हुई देखा जा सकता है इस बीच वहां ईशान आ जाते हैं लेकिन पलक उन्हें देखती तक नहीं है।
Must Read: नीले आसमां के नीचे Shanaya Kapoor ने दिए खूबसूरत पोज
पलक की वीडियो पर यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स
अब ईशान को एटीट्यूड दिखाने के चक्कर में पलक (Palak Tiwari) को ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा-” ये कितना एटीट्यूड दिखा रही है।” दूसरे यूजर ने लिखा- “यह रवैया ठीक नहीं है।” एक और यूजर ने लिखा- “पलक दिखावा करने वाली लगती है, बिना किसी मेहनत के स्टार रवैया अपनाती है।” एक और यूजर ने कहा कि- “इतना एटीट्यूड और जीरो मैनर्स…उसने ईशान को हैलो तक नहीं कहा।”