
Parineeti Chopra-Raghav Chadha: 24 सितंबर शाम 4 बजे फेरे, उसी रात होगी परिणिति चोपड़ा-राघव चड्ढा की ग्रेंड रिसेप्शन पार्टी

Parineeti Chopra-Raghav Chadha: बी टाउन इंडस्ट्री में इन दिनों परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा (Parineeti Chopra-Raghav Chadha) शादी का बज बना हुआ है। ये कपल महज कुछ दिनों बाद शादी के बंधन में बंध जाएगा। इसी बीच दोनों का वेडिंग इंविटेशन कार्ड भी सामने आ गया है, जिसके मुताबिक परिणीति-राघव 24 सितंबर को पंजाबी रीति-रिवाज से शादी करेंगे।
View this post on Instagram
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा (Parineeti Chopra-Raghav Chadha) की शादी के सभी कार्यक्रम उदयपुर के होटल लीला और ताज लेक पैलेस में होंगे। वेडिंग कार्ड के मुताबिक 23 सितंबर से कपल के शादी के फंक्शन शुरू होंगे, जो 24 सितंबर तक चलेंगे। कार्ड में कपल की शादी के फंक्शन्स की लिस्ट इस प्रकार हैः-
वेलकम लंच- 23 सितंबर इनर कोर्टयार्ड में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक
चूड़ा सेरेमनी- 23 सितंबर, सुबह 10:00 बजे
संगीत- 23 सितंबर, शाम 7:00 बजे
राघव की सेहराबंदी- ताज लेक पैलेस, 24 सितंबर, दोपहर 1 बजे
बारात- ताज झील से, दोपहर 2 बजे।
जयमाला- 24 सितंबर, शाम 3:30 बजे
फेरे- 24 सितंबर, शाम 4:00 बजे
विदाई- 24 सितंबर, शाम 6:30 बजे
Must Read: Jawan Box Office Collection: घटती कमाई के बावजूद 400 करोड़ से कुछ कदम दूर है फिल्म ‘जवान’
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा (Parineeti Chopra-Raghav Chadha) की शादी का कार्ड देखने के बाद अब फैंस को बस दोनों को शादी के जोड़े में देखने का इंतजार है। फैंस परिणीति को दुल्हन के लुक में देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।