
Parineeti Chopra New Year: परिणीति चोपड़ा लंदन में पति राघव संग पहला न्यू ईयर, दिए हॉट लुक

Parineeti Chopra New Year: नए साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है। 31 दिसंबर की रात 12 बजे आम जनता से लेकर बी-टाउन स्टार्स ने नए साल का जश्न मनाया। सभी ने अपनी सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। इसी कड़ी में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने भी कुछ तस्वीरें शेयर की। परिणीति ने पति राघव चड्ढा संग नए साल की शुरुआत की। शादी के बाद अपना पहला न्यू ईयर कपल ने लंदन में मनाया। इस दौरान कपल का रोमांटिक अंदाज देखने को मिला।
पहली तस्वीर में परिणीति (Parineeti Chopra) पति राघव के साथ कोजी अंदाज में देखने को मिल रही हैं। दोनों किसी रेस्टोरेंट में बैठे नजर आ रहे हैं। परिणीति राघव के सीने पर सिर रख मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं।
View this post on Instagram
दूसरी तस्वीर में परिणीति (Parineeti Chopra) हाथ में चाॅकलेट थानें दिख रही हैं। तीसरी तस्वीर मेंतस्वीर में परिणीति पति राघव की गोद में बैठी नजर आ रही हैं। चौथी तस्वीर में परिणीति को पति राघव और भाई के साथ पोज देते देखा जा सकता है।
काम की बात करें तो परिणीति (Parineeti Chopra) को हाल ही में सर्वाइवल थ्रिलर मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू में अक्षय कुमार के साथ देखा गया था। परिणीति दिलजीत दोसांझ के साथ इम्तियाज अली की अमर सिंह चमकीला फिल्म में नजर आएंगी है। यह फिल्म 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।