Pavitra Punia and Eijaz Khan: पवित्रा पुनिया के साथ ब्रेकअप की खबर पर एजाज खान ने तोड़ी चुप्पी, जाने क्या कहा
Pavitra Punia and Eijaz Khan: पिछले कुछ दिनों से ऐसी अफवाह चल रही थी कि रियलिटी शो बिग बॉस 14 में मिले एजाज खान और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia and Eijaz Khan) के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इन दोनों के बीच ब्रेकअप की खबरें सुनकर फैंस भी काफी निराश नजर आ रहे थे. हालांकि अब एजाज खान ने खुद पवित्रा के साथ रिश्ते पर चुप्पी तोड़ दी है.
पवित्रा पुनिया के साथ ब्रेकअप की अफवाहों पर एजाज खान ने किया रिएक्ट
एजाज खान ने पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia and Eijaz Khan) के साथ ब्रेकअप की अफवाहों को एकदम बकवास बताया है. एक्टर ने अलग होने की खबरों पर विराम लगाते हुए अपनी लेडी लव के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है, जो कि एक इवेंट की है. पोस्ट किए गए इस फोटो में एजाज अपनी गर्लफ्रेंड पवित्रा की तरफ प्यार से निहारते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों के चेहरे पर ही स्माइल है.
View this post on Instagram
एक्टर ने बताई रिश्ते की सच्चाई
इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए एजाज खान (Pavitra Punia and Eijaz Khan) ने कैप्शन में ‘इंस्पिरेशन’ लिखा है. इससे साफ हो गया कि इस कपल के बीच एकदम सबकुछ ठीक है और साथ में काफी खुश भी हैं. बता दें कि ये जोड़ी साथ में अपनी तस्वीरें फैंस के लिए शेयर करते रहते हैं. पवित्रा और एजाज पर फैंस भी खूब प्यार लुटाते हैं.
कुछ समय से दोनों (Pavitra Punia and Eijaz Khan) ने साथ में कोई फोटो नहीं डाली थी, तो इस वजह से इस कपल के ब्रेकअप की अफवाह सामने आ रही थी. बता दें कि एजाज और पवित्रा लिव-इन रिलेशनशिप में हैं और दोनों ही बिग बॉस 14 के बाद से साथ में हैं. इस कपल ने कुछ समय पहले सगाई की थी, जिसके बाद से अब जल्द ही दोनों शादी की तैयारियों में भी लगे हुए हैं.
Must Read: ब्लैक ड्रेस में Kiara Advani ने इंटरनेट पर लगाई आग