
Salman Khan House Firing Case: सामने आई सलमान खान के घर पर गोलियां बरसाने वालों की तस्वीर

Salman Khan House Firing Case: बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर फायरिंग हुई है और इस खबर ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है। खबर है कि दो बाइक सवार हमलावरों ने आकर इस घटना को अंजाम दिया था। अब एक तस्वीर सामने आई है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि उसमें दिख रहे दो लोग वही हैं, जिन्होंने सलमान खान के घर पर गोलियां बरसाईं।
ये तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें दो लोग नजर आ रहे हैं, दोनों ने सिर पर कैप लगाई है। आगे चल रहे शख्स ने व्हाइट एंड ब्लैक कपड़े पहने हैं और पीछे चल रहा शख्स लाल टीशर्ट पहने दिख रहा है। बताया जा रहा है कि इन दोनों को सलमान खान के घर के बाहर गोलियां चलाते हुए देखा गया था। एजेंसियां इस तस्वीर के आधार पर दोनों की तलाश में जुट गई है।
View this post on Instagram
सलमान खान (Salman Khan) को कई बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है और ये करने वाला कोई और नहीं बल्कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को मारने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ही है। इस बात को खुद लॉरेंस बिश्नोई कबूल कर चुका है और अब जो सामने आया वो और भी हैरान कर देने वाला है। सलमान खान के घर पर फायरिंग कराने वाला भी ये ही गैंग है और इसकी पुष्टि खुद लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई ने की है।
सोशल मीडिया पर दी धमकी
उसने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा है कि ये सिर्फ एक ट्रेलर है और अगली बार फायरिंग घर पर नहीं होगी। अनमोल ने सलमान खान को खुल्लम खुल्ला खत्म करने की धमकी दी है। उसने लिखा है, “ॐ जय श्री राम, जय गुरुजी जम्भेश्वर, जय गुरु दयानंद सरस्वती, जय भारत। हम अमन चाहते हैं। जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही। सलमान खान (Salman Khan) हमने ये तुम्हें सिर्फ ट्रेलर दिखाने के लिए किया है, ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को और मत परखो। यह पहली और आखिरी वार्निंग है। इसके बाद गोलियां खाली घर पर नहीं चलेंगी। तुमने दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को भगवान मान रखा है, बाकी ज्यादा बोलने की हमें आदत नहीं है। लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप, गोल्डी बराड़ ग्रुप, काला जठेड़ी ग्रुप।”
बता दें कि पिछले साल सलमान खान (Salman Khan) को एक ईमेल मिला था, जिसमें उन्हें धमकी दी गई थी। इसके अलावा सलमान खान के पिता सलीम खान को भी एक चिट्ठी मिली थी, जिसमें सलमान को मारने की बात लिखी थी। इसके बाद सलमान खान को पुलिस की तरफ से सिक्योरिटी दी गई थी और एक्टर ने अपने लिए बुलेट प्रूफ कार खरीदी थी।