Ponniyin Selven 2 Collection: पहले वीकेंड पर फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन-2’ ने सिनेमाघरों में मचाया धमाल, कमाए इतने करोड़
Ponniyin Selven 2 Collection: ऐश्वर्या राय बच्चन और विक्रम स्टारर फिल्म Ponniyin Selven ( Part-2) रिलीज होते ही छा गई है। मणिरत्न की इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। PS 2 ने पहले दिन शानदार ओपनिंग की, जिसके बाद दूसरे दिन का कलेक्शन भी बढ़िया रहा। अब फिल्म का तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। बता दें कि फिल्म ने महज तीनों में वर्ल्डवाइड बॉक्सऑफिस पर 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा छू लिया है।
‘PS2’ CONQUERS HEARTS & BOXOFFICE… #ManiRatnam’s #PonniyinSelvan2 [#PS2] is winning hearts worldwide… Massive numbers all over.#PS2RunningSuccessfully pic.twitter.com/GAGoiQzQbM
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 30, 2023
ऐश्वर्या की फिल्म ने की बंपर कमाई
इंडियन बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म (Ponniyin Selven 2) ने 24 करोड़ की ओपिनिंग के साथ दमदार कलेक्शन किया था। इससे एक बात को साफ तौर पर पता चल गई , कि फिल्म देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने उछाल मारते हुए 26 करोड़ का बिजनेस किया। अब तीसरे दिन भी PS 2 ने बंपर कमाई की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने रविवार को 30 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।
Must Read: Ponniyin Selvan 2 Review: मणिरत्नम की ‘पोन्नियिन सेल्वन-2’ का चला जादू, जीता फैंस का दिल
घरेलु बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
PS 2 को क्रेज दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में फिल्म (Ponniyin Selven 2) को मिली प्रतिक्रिया और एडवांस बुकिंग के मुताबिक पहले वीकेंड पर फिल्म ने कुल मिलाकर 80 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। यदि इसी रफ्तार से फिल्म कमाई करती रही तो सोमवार को घरेलु बॉक्सऑफिस पर भी फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।