Poonam Pandey Private Video: पूनम पांडे के बॉयफ्रेंड ने लीक की थी प्राइवेट वीडियो, जानिए और क्या बताया एक्ट्रेस ने
Poonam Pandey Private Video: एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे (Poonam Pandey) को सुर्खियों में रहना अच्छे से आता है। पिछले दिनों वह सर्वाइकल कैंसर से अपनी मौत की झूठी खबर फैलाने को लेकर खूब चर्चा में रही थी और लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया था। वहीं, अब उन्होंने अपने लीक हुए प्राइवेट वीडियो को लेकर खुलासा किया है और फिर से चर्चा में आ गई हैं।
हाल ही में पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने एक इंटरव्यू में बाथरूम वीडियो लीक होने पर खुलासा करते हुए कहा, ”मुझे आज भी याद है और मैं इसे कभी नहीं भूल पाऊंगी। हम एक-दूसरे से लड़ रहे थे। मुझे खुद को बचाना था। लड़ाई के दौरान उसने ट्रिमर उठाया और मेरे बालों को ट्रिम करने जा रहा था। किसी तरह मैंने उससे ट्रिमर छीना और कमरे से भाग निकली। लेकिन मेरा फोन वहीं छूट गया था। मैं रोते-रोते घर पहुंची और पारा को सारा किस्सा सुनाया।”
View this post on Instagram
पूनम (Poonam Pandey) ने आगे कहा कि उस लड़ाई के बाद उनके बॉयफ्रेंड ने प्राइवेट वीडियो लीक करने की धमकी दी। उसने डैडी के फोन पर कॉल किया और कहा कि अगर तुम वापस नहीं आई, तो प्राइवेट वीडियो लीक कर दूंगा। उन्हें लगा कि ये सब कहने की बातें हैं, वह इतना नीचे नहीं गिरेगा। वह उसके पास नहीं गईं, तो उसने सच में वीडियो लीक कर दिया।
एक्ट्रेस (Poonam Pandey) ने कहा, ”उस वीडियो ने मेरी जिंदगी खराब कर दी थी। उस समय मैं पैसों की तंगी से भी गुजर रही थी। बुरा तो तब लगा जब उसके दोस्तों ने इस हरकत पर उसकी तारीफ की।”
Must Read: बोल्ड मेकअप..कजरारे नैन फिशकट गाउन में Aishwarya Rai का लुक