Priyanka Chopra ex Boyfriends: प्रियंका चोपड़ा ने पिछले रिलेशनशिप्स पर की खुलकर कही ये बातें, नाम भी बताए

Priyanka Chopra

Priyanka Chopra ex Boyfriends: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। बॉलीवुड के बाद वह एक से एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं। हालांकि, सक्सेस तक पहुंचने का उनका सफर बेहद मुश्किल रहा। वह कई अप और डाउन्स में से गुजरीं। इसी बीच अब प्रियंका ने सालों बाद अपने पिछले रिलेशनशिप्स को लेकर खुलकर बात की है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने रिलेशनशिप के दौरान कभी खुद को समय नहीं दिया।

Call Her Daddy पॉडकास्ट शो के लेटेस्ट एपिसोड में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) से पूछा गया कि रोमांटिक पार्टनर चुनने के लिए उनका कोई पैटर्न था? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं एक के बाद एक रिलेशनशिप में रही। मैंने सभी रिलेशनशिप में खुद को समय नहीं दिया। मैंने हमेशा उन एक्टर्स को डेट किया, जिनके साथ मैंने काम किया या फिर जिनसे मैं सेट पर मिली। मुझे इस बात का अंदाजा था कि रिश्ता कैसा होना चाहिए। मैं उसकी तलाश करती रही और उन लोगों को फिट करने की कोशिश करती रही, जो मेरी लाइफ में आए।’


प्रियंका (Priyanka Chopra) ने आगे कहा, ‘मैं सचमुच एक डोरमैट की तरह बन जाती और फिर मैं ऐसा सोचती कि यह ठीक है क्योंकि, आप जानते हैं कि महिलाओं को इतने लंबे समय से यही बताया जाता रहा है कि हमारा रोल फैमिली को एक साथ जोड़ना है और जब आपका पति घर आए, तो उसे सहज महसूस कराना है।’

निक संग डेटिंग जर्नी पर बात करते हुए प्रियंका (Priyanka Chopra) ने कहा, जब मैंने निक जोनस को डेट करना शुरू किया तो मैंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद दो साल का गैप मारा। मैं खुद को समय देना चाहती थी। काम पर फोकस करना चाहती थी। ‘क्वांटिको’ के मेरे को-स्टार्स निक को बिल्कुल पसंद नहीं करते थे। पर उनमें से एक चाहता था कि मैं निक को एक चांस दूं। मैं हमेशा निक के साथ फोन पर होती थी। निक को उनके भाई केविन ने समझाया और मिलने के लिए कहा। मैंने एक रात निक को अच्छी तरह गूगल किया और उनके एक वीडियो पर मेरी नजर पड़ी। उसे देखने के बाद मैंने उनके साथ डेट पर जाने के लिए हामी भरी थी।

Must Read: Samantha Ruth Prabhu New House: सामंथा रुथ प्रभु ने हैदराबाद में खरीदा नया आशियाना 7.8 करोड़ के आलीशान घर की मालकिन बनीं

बता दें, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) हाल ही में वेब सीरीज सिटाडेल में नजर आईं। सीरीज में एक्ट्रेस की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई है।