Joe Jonas and Sophie Turner separate: शादी के 4 साल बाद अलग हुए प्रियंका चोपड़ा के जेठ-जेठानी जो जोनास और सोफी टर्नर

Joe Jonas

Joe Jonas and Sophie Turner separate: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के जेठ-जेठानी यानी हॉलीवुड के फेमस सिंगर जो जोनास और एक्ट्रेस सोफी टर्नर (Joe Jonas and Sophie Turner) के रास्ते अलग हो गए हैं। जी हां, सही सुना आपने..सोफी टर्नर और जोई का तलाक हो गया है। इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद ऑफिशिल स्टेटमेंट जारी करते हुए की है। हालांकि, अलगाव का फैसला दोनों ने आपसी सहमति से लिया है। इस खबर से सोफी और जोई के फैंस को बड़ा झटका लगा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by S O P H I E T U R N E R (@sophiet)

सोफी टर्नर ने जो (Joe Jonas and Sophie Turner) संग अपने तलाक की पुष्टि करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टेटमेंट जारी किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “हम दोनों का बयान: चार शानदार सालों के बाद हमने आपसी सहमति से अपनी इस शादी को सौहार्दपूर्ण ढंग से खत्म करने का फैसला लिया है। ऐसा क्यों है इसके बारे में कई अटकलें हैं, लेकिन असल में यह एक संयुक्त फैसला है और हमें पूरी उम्मीद है कि हर कोई हमारी और हमारे बच्चों की प्राइवेसी की इच्छा का सम्मान करेगा।”

Must Read: Jawan Movie Review Live: सिनेमाघरों में Shah Rukh Khan की ‘जवान’ का जबरदस्त क्रेज, टूटेंगे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड यहां जानें कैसी है फिल्म?

बता दें, प्रियंका चोपड़ा के जेठ-जेठानी जो जोनास और सोफी टर्नर (Joe Jonas and Sophie Turner) ने साल 2019 में शादी रचाई थी। दोनों की बेहद ही सीक्रेट तरीके से हुई थी। शादी के बाद जो और सोफी ने दो बेटियों का स्वागत किया। साल 2020 में सोफी ने बेटी विल्ला और 2022 में दूसरी बेटी को जन्म दिया था।